Tuesday, October 9, 2018

जन्मदिन शुभकामनाएं

🌹Happy birthday 🌹

🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈

🍧🎂🎂🎂🎂🎂🍧


बाबुल का आंगन छोड़ कर आई थी जिनके साथ 
किसी अजनबी शख्स ने थामा था मेरा हाथ 
परायों के बीच भी था मेरा कोई अपना 
 जिनके संग बुनती नहीं हर सुनहरा सपना 
मेरी अल्हड सी अदाओं के है वो दीवाने
मानो सदियों से है मुझसे जाने पहचाने
       मेरी छोटी सी छोटी बात का रखते हैं  खयाल 
      नाराजगी भरा चेहरा देखकर करते ढेरों सवाल 
बेसब्री से करती हूं जिनके आने का इंतजार 
थोड़ी सी भी देर हो जाने पर दिल हो जाता है बेकरार 
      प्यारीसी बात को लेकर मुझे जानबूझकर चिढ़ाना 
   मेरी हर गलतियों को प्यार से सुलझाना 
जिनके बिना विरानी लगती है जीवन डगर
वो  हैं मेरे प्यारे हमसफर... हमसफर...

निभाये है हमने हमेशा किए जो एक दूजे से वादे 


सुकून देती है दिल को बीती हुई चंद मधुर यादें


 जिंदगी में सदैव मिली है मुझे आपकी प्रेरना


 हर चुनौती से निपटने की जगाई है मुझ में नवचेतना 


जीवन के हर क्षण खुदा भी रहे हम पर मेहरबां


 हंसी खुशी से बितता रहे हमारे जिंदगी का कारवां 


 पल - पल था जिसका इंतजार वह आया है दिन 


 साथी मुबारक हो आपको जन्मदिन


 यह जन्मदिन लाए आपके जीवन में खुशहाली 


दमकती रहे आपकी जिंदगी में मेरे प्यार की लाली।

      जन्मदिवस की कोटि कोटि शुभकामनाएं

    🌹🌹Happy birthday Big Boss 💕🥞🍿