*चेहरे और शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए खर्चीले वैक्सिंग और थ्रेडिंग छोड़ें, घर पर बनाएं 3 नैचुरल उबटन*
चेहरे और शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग और थ्रेडिंग ज्यादा पॉपुलर तरीके हैं। मगर कुछ लोगों के लिए वैक्सिंग और थ्रेडिंग कराना मुश्किल होता है क्योंकि इन तरीकों में बहुत दर्द होता है। वैक्सिंग और थ्रेडिंग के लिए आप अगर पार्लर जाते हैं, तो ये काफी मंहगा पड़ता है। इसके अलावा थ्रेडिंग और वैक्सिंग के द्वारा हटाए गए बाल जल्द ही दोबारा वापस आ जाते हैं, इसलिए इन्हें जल्दी-जल्दी करना पड़ता है। यदि आप नैचुरल तरीके से घर पर ही अपने अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं, तो आप प्राकृतिक चीजों से बनाए उबटन का सहारा ले सकते हैं। उबटन बहुत पुराने समय से बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं। ये त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं इसलिए इनका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। आइए आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 3 उबटन, जो अनचाहे बालों को हटाने में आपकी मदद करेंगे।
1 ओट्स और कलौंजी से बनाएं उबटन
ओट्स सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसलिए ओट्स और कलौंजी से बना उबटन आपकी त्वचा के बालों को हटाने के साथ-साथ त्वचा के कालेपन को साफ करता है और ग्लो बढ़ाता है। इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ 4 चीजें चाहिए- स्किम्ड दूध या कच्चा ठंडा दूध, कलौंजी के बीज, ओट्स (पीसकर पाउडर के फॉर्म में) और शहद। इसे आप निम्न तरीके से बना सकते हैं।
अगर ओट्स पाउडर फॉर्म में है, तो ठीक अन्यथा थोड़े से सूखे ओट्स को ब्लेंडर में डालकर पीस लें।
अब कलौंजी के बीजों को स्किम्ड दूध या कच्चे दूध में भिगोकर 10 मिनट के लिए रख दें, ताकि वे मुलायम हो जाएं।
10 मिनट बाद इस दूध और कलौंजी में ही शहद और ओट्स का पाउडर डाल दें।
इन्हें एक चम्मच की सहायता से अच्छी तरह मिलाएं और पेस्ट जैसा बनाएं।
इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन, हाथ या जहां के भी बाल आपको हटाने हैं, वहां लगाएं और सूखने दें।
जब पेस्ट पूरी तरह सूख जाए, तो तेजी से रगड़ते हुए मसाज करें। इससे आपके अनचाहे बाल आसानी से हट जाएंगे।
2 चंदन से बने उबटन से हटाएं बाल
चंदन त्वचा के लिए कितना फायदेमंद होता है, ये तो आप जानती ही हैं। चंदन के पाउडर से त्वचा की ढेर सारी समस्याएं ठीक की जा सकती है। चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए, दाग-धब्बे, टैनिंग आदि को दूर करने के लिए और चेहरे पर गोल्डन ग्लो लाने के लिए आप चंदन के उबटन का प्रयोग कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको 5 सामग्रियां चाहिए- चंदन पाउडर, साबुत मूंग का पाउडर, संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर, एक नींबू और गुलाबजल। इसे नीचे बताए गए तरीके से बनाएं।
सबसे पहले एक बाउल में चंदन का पाउडर और साबुत मूंग का पाउडर लें।
इसमें संतरे के सूखे हुए छिलकों का पाउडर भी डालें और सूखे हुए चम्मच से इन्हें आपस में अच्छी तरह मिलाएं।
अब इस पाउडर के मिश्रण में थोड़ा सा गुलाबजल और एक नींबू का रस डालकर इन्हें अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
अगर मिश्रण सूखा है, तो आप इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध भी मिला सकती हैं।
इन्हें मिलाने के बाद जब पेस्ट अच्छी तरह गाढ़ा और स्मूद हो जाए, तो इसे चेहरे पर लगाएं।
पेस्ट के सूख जाने के बाद चेहरे को रगड़ते हुए हाथों से साफ करें और फिर सादे पानी से मुंह धो लें।
इससे आपके चेहरे के बाल हट जाएंगे और चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो आ जाएगा।
3 चीनी और शहद से बनाएं नैचुरल उबटन
अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप चीनी और शहद से भी नैचुरल उबटन बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको 3 चीजें चाहिए- 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच चीनी और 1 चम्मच पानी। इसे इस तरह बनाएं।
एक कटोरी में 2 चम्मच चीनी लें और इसमें 1 चम्मच शहद डालें।
अब इसमें 1 चम्मच पानी डालकर इन्हें गाढ़ा पेस्ट बनने तक अच्छी तरह मिलाएं।
इस मिक्सचर को माइक्रोवेव में रखकर 30 सेकण्ड के लिए गर्म कर सकते हैं, ताकि चीनी पिघल जाए। या आप चाहें तो धीमी आंच पर किसी अन्य माध्यम से भी गर्म कर सकती हैं।
जब चीनी पिघलकर मिश्रण स्मूद हो जाए, तो इसे उन स्थानों पर लगाएं, जहां के बाल आपको हटाने हैं।
मिश्रण को लगाने के बाद ऊपर से कपड़े की पट्टियां रख दें और कुछ मिनट के लिए इसे छोड़ दें ताकि मिश्रण ठंडा होकर त्वचा से चिपक जाए।
अब इस कपड़े के स्ट्रिप को धीरे-धीरे खींचें और आप पाएंगे कि आपकी त्वचा के अनचाहे बाल आसानी से निकलने लगे हैं।
🙏🙏🙏💐❤️💐🙏🙏🙏