एलोविरा का रस को प्रतिदिन प्रातः खाली पेट में इस्तेमाल करने से पेट साफ करता है और साथ ही पेट की बीमारियों को दूर रखता है |
एलोविरा जेल को नियमित चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुरियो को ख़त्म करता है और साथ ही चेहरे की रौनक बरकरार रखता है
एलो वेरा जूस का नियमित इस्तेमाल खून को साफ करता है और साथ ही हिमोग्लोबिन की कमी को भी दूर करता है |
एलो वेरा में १२ विटामिन, १८ धातु और अन्य बहुमूल्य तत्व पाए जाते है जिसके इस्तेमाल से हमारे शरिर में खून की कमी नहीं होती है और शरिर के रोग प्रतिरोधक छमता को बढाता है |
एलो वेरा जूस का इस्तेमाल से जोडो के दर्द (joint pain) से नीजात मिलती है |
एलो वेरा के जूस को धुप में निकलने से पहले शरिर में लेप लगा कर निकलने से Sunburn से बचा जा सकता है |
एलो वेरा को बाल में इस्तेमाल करने से बाल का झड़ना कम होता है और साथ ही साथ बाल मोटा घना और Dandruff Free भी होता है |
एलो वेरा को फटी एडीयो में इस्तेमाल से जल्द राहत मिलती है |
अगर आप काफी दिनों तक जवान दिखना चाहते है तो Aloe Vera gel का face पर regular इस्तेमाल कीजिये |
अगर आपके चेहरे पर ज्यादा pimples आतें है तो इसका आप कम से कम 1 week तक इस्तेमाल कीजिये | वैसे market में काफी सारे Alo Vera gel उपलब्ध है, उसे आप नहाने समय और रात को सोने से पहले face wash की तरह इस्तेमाल करें | यह Alo Vera pimples के लिए best natural treatment है |
Friday, November 27, 2015
एलो वेरा के फायदे / 10 Benefits of Aloe Vera
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment