Monday, May 9, 2016

एक हफ्ते में चन्दन सा निखार पाने के लिए पीजिये ये शेक।

अगर आप अपनी त्वचा को एक नया दमकता निखार देना चाहते हैं तो इस स्वादिष्ट, सेहत से भरपूर और लज़ीज़ पेय को ज़रूर अजमाए। 7 दिन में चेहरा निखार जाएगा इस स्वादिष्ट शेक  से। ये रेसिपी आपके नियमित खाने में ली जाने वाले भोजन से मिलने वाले विटामिन्स, मिनरल्स और पोषक तत्वों से कई गुना आपकी त्वचा के लिए प्रभावी हैं। आप दिन में एक समय के खाने के स्थान पर इसको जगह दीजिये। और फर्क देखिये सिर्फ 7 दिनों में।

आवश्यक सामान।
3 गाजर
1 सेब
1 खीरा
1 शिमला मिर्च
1/2 चुकंदर
1 गिलास पानी
1/2 नीम्बू
बनाने की विधि।
सर्वप्रथम सारे सामान को अच्छी तरह से धुलाई कर लीजिये। फिर इन सब को नीम्बू को छोड़ कर अच्छी तरह से मिक्सर में डाल कर मिक्स कर लीजिये, और तब तक करे जब तक ये एक समान ना हो जाए। अभी इसके ऊपर नीम्बू निचोड़ कर हिला लीजिये। बस आपका ड्रिंक तैयार हैं। इस लज़ीज़ पेय का आनंद उठाये। । इसको पीजिये और फर्क देखिये 7 दिनों में।

No comments:

Post a Comment