पुरुष अक्सर शेव करने के बाद अपने चेहरे पर आफ्टर शेव लोशन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमे खतरनाक केमिकल्स पाये जाते हैं और जिनकी वजह से आपको स्किन की समस्याए भी आ सकती हैं, चेहरे पर असमय झुर्रिया, झाइयां, और त्वचा की चमक भी खत्म होने लगती हैं। ऐसे में हम आपको आज बता रहे हैं घर पर बनाये जाने वाले हर्बल आफ्टर शेव लोशन के बारे में जो बहुत अच्छा एंटी सेप्टिक हैं, और ये आपके शेव के कटे हुए निशान और घावों के लिए बेहतर हैं, ये आपकी त्वचा को अच्छे से moisturize भी करेगा और चेहरे पर लगाते ही आपको रिफ्रेश कर देगा।
तो आइये जाने।
ज़रूरी सामान।
तेज़ पत्ता 1
दाल चीनी 1 बड़ा टुकड़ा
काली मिर्च 8
लौंग 4
ग्रीन टी 1 बैग (जिससे एक कप चाय बनती हैं)
वोडका 1/4 कप
वेजिटेबल ग्लिसरीन 10 बूंदे
बनाने की विधि।
सभी मसालों को थोड़ा सा सेक कर कूट कर बारीक कर ले। और एक बर्तन में ग्रीन टी को चाय की तरह दो बार उबाले, जैसे चाय बना रहे हो। फिर इस टी के २ चम्मच आधा कप वोडका में मिक्स कर दीजिये और पिसे हुए मसालों को भी इसमें डाल दीजिये और वेजिटेबल ग्लिसरीन को इसमें मिला दीजिये अब इसको किसी ठंडी और कम रौशनी वाली जगह में 24 घंटे के लिए रख दीजिये। फिर इसको छान कर कांच की सुन्दर शीशी में भर लीजिये, लीजिये तैयार हो गया आपका हर्बल आफ्टर शेव लोशन। एन्जॉय।
No comments:
Post a Comment