Thursday, July 21, 2016

किचन से बद्बु दूर करने के टिप्स

किचन से बदबू दूर करने के टिप्स


– संतरे के छिलके

एक बर्तन में कम आंच पर पानी उबालने के लिए रख दें। इसमें संतरे के छिलके डाल कर एक मिनट तक उबालें।दालचीनी और इलाइची मिला दें।ऐसा करने से किचन की बदबू दूर हो जाएगी।

– टोस्ट

रसोई में एक टोस्ट खुला रख दें। इसकी महक से किचन की दुर्गंध दूर हो जाएगी।

– बेकिंग पाउडर

किचन में आप बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल बदबू भगाने में भी कर सकते हैं। आप खाना बनाने वाली जगह पर इसे छिडक दें। इससे जलने की बदबू भी कम हो जाती है।

– नींबू पानी

रसोईघर में या फ्रिज में अगर किसी भी तरह की तरह की भी बदबू आ रही हो तो एक कटोरी में नींबू पानी भर कर रख दें। इससे बदबू दूर हो जाएगी।

– शूगर सोप

चिकन या सी-फू़ड बनाने के बाद हाथों और किचन दोनों से बदबू आने लगती है। इसके इस्तेमाल से बदबू दूर हो जाएगी।

– सिरका

किचन की सेल्फ को साफ करते समय पानी में दो बूंद सफेद सिरके की डाल लें। इसके इस्तेमाल से किचन की बदबू दूर भाग जाती है।

No comments:

Post a Comment