Sunday, July 10, 2016

क्या आप घर में चूहों से परेशान है – आसान उपाए

क्या आप घर में चूहों से परेशान है – आसान उपाए

अधिकतर चूहे अटारी, तहख़ाने, बरामदे, कंक्रीट के नीचे और दीवारों के पीछे अपना डेरा लगाते हैं और जल्दी जल्दी प्रजनन करते हैं। तो आइए आज आपको बताते हें इनसे छुटकारा पाने के आसान उपाए —

रुई को पेपरमिंट ऑइल में डिप कर उन स्थानों पर रखे जहाँ चूहों अधिक आते है।जहाँ चूहों अधिक आते है वहाँ तेज़ पत्ता रखे,चूहे नहीं आएगे।पुदीने की ताज़ी पत्तियां अपनी किचन में फैला दे , और इन्हे समय समय पर बदलते रहे।एक बाउल में में अमोनिया पाउडर डालकर उन स्थानों पर रखे जहाँ चूहों का आना अपेक्षित है।अमोनिया पाउडर चूहों को दूर भागता है।बैकिंग सोडा से चूहे दूर रहते है इसलिए चूहों से प्रभावित स्थान पर बैकिंग सोडा फैला दे।
(ये सभी उपाय प्रयोग करने से पहले बच्चों की पहुंच से दूर रखे। )

No comments:

Post a Comment