hहम घरो में अक्सर ये सुनते है, कि घर के लोग काफी कमाते है, पर फिर भी कुछ बच नहीं पाता. जिस वजह से हम तंगहाल जिंदगी जी रहे है. अब ऐसी स्थिति में हम आपको तुलसी का ऐसे रामबाण उपाय बताने जा रहे है, जिनके प्रयोग से आर्थिक समस्या सम्बन्धी आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएँगी. वैसे हम आपको बता दे कि इस उपाय को करना बहुत ही आसान है.
साथ ही इसका असर भी जल्दी दिखता है. गौरतलब है, कि इस उपाय से घर में पैसो की तंगी तो दूर होती ही है, पर साथ ही घर के लोगों के बीच चल रहे मन मुटाव और झगडे भी खत्म हो जाते है.
तो चलिए आपको बताते है कि तुलसी के वो रामबाण उपाय क्या है.
१.इस उपाय के अनुसार शनिवार को आटा पिसवाने जाते समय थोड़े से गेहूं में 100 ग्राम काले चने, 11 पत्ते तुलसी के और दो दाने केसर के मिला ले. फिर इसको बाकी गेहूं में मिला कर पिसवा ले. इसके इलावा केवल शनिवार को ही आटा पिसवाना चाहिए. इस उपाय को करने के बाद ही आपको इसका असर दिखने लगेगा.
२.आपको बता दे कि शनिवार को सरसो के तेल से चुपड़ी हुई रोटी काले कुत्ते को खिलाने से भी धन में वृद्धि होती है.
३.इसके इलावा शनिवार को पीपल के पेड़ में देसी घी का दीपक जलाने से भी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
४. तुलसी के पौधे पर प्रतिदिन सुबह शाम दीपक जलाने से भी व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती है.
No comments:
Post a Comment