Wednesday, April 20, 2016

चमत्कारी उपाय

हम सभी को अपने जीवन की गाड़ी को अच्छी तरह चलाने के लिए कोई-न-कोई कार्य तो करना ही होता है, चाहे वह व्यपार हो या नौकरी ।
इसमें सफलता के साथ साथ असफलता भी मिलती ही रहती है ।

लेकिन कभी -कभी यह असफलता कार्य में ऐसी रुकावट डालने लगती है कि आदमी टूटने लगता है।

यहाँ आवश्यकता होती है किसी ऐसे चमत्कारी उपाय की जो आई बाधा को भगा कर गाड़ी को पटरी पर दौड़ने को मजबूर कर दे

इनV बाधाओं को समाप्त करने के पाँच टोटके निम्न हैं :-

1. किसी मंगलवार को स्नानादि कर भगवान् का सुमिरन करलें और मिटटी के एक नए बर्तन में शुद्ध शहद (मधु) भरकर चुपचाप और बिना किसी को बताए किसी एकांत स्थान पर उस बर्तन को रखकर आ जाइए ।
यह टोटका हर प्रकार की कार्य बाधा को दूर कर देती है ।

2. सुबह सबेरे उठकर स्नान कर माता दुर्गा के मन्दिर में जाइये ।
वहाँ श्री गणेश की पूजा कर मैया की पूजा करें ।

मैया की पूजा में पाँच अड़हुल ( नहीं मिले तो कोई पाँच लाल ) फूल अवश्य रहे ,जिसे उनके चरणों में चढ़ा दें ।

माता की कृपा से बरक्कत शुरू हो जाएगी ।
3. सुबह उठकर स्नानादि कर पाँच दूर्वादल ( दूब का ऊपरी भाग ) तोड़ कर पूजा स्थान पर रख लें ।

कार्य पर सुबह निकलते समय उसे गणेशजी की प्रतिमा पर श्रद्धा से अर्पित कर दें ।

कार्य अवश्य सफल होगा । ध्यान रहे कि यह मत सोचना है कि कार्य होगा कि नहीं ।

इस प्रकार का सोचना सफलता को सन्देह में डाल देता है । अतः पूर्ण विश्वाश रखना आवश्यक है
4. आप जब अपने कार्य के लिए घर से निकलते हैं तो भगवान् का ध्यान करने के बाद गुड़ या शक्कर या शक्कर मिलाया हुआ दही को अवश्य ही श्रद्धापूर्वक खा लें ।

आनेवाली बाधा दूर हो जाएगी
5. सुबह उठकर स्नान कर लें । फिर पूजा स्थान पर एक दीपक जला दें ।
अब दो लौंग , जो एकदम साबुत हो ,टूटा – फूटा न हो , दीपक में डाल दें ।

इसके बाद ही घर से कार्य के लिए निकलें । कार्य पूर्ण होगा ।

No comments:

Post a Comment