माइक्रोवेव के चमत्कारी उपयोग
१. घी बनायें – २ कप मलाई को बड़े से माइक्रोप्रूफ कांच के कटोरे में डालकर १५-२० मिनट के लिए माइक्रोवेव में चलाएं ,बीच में १-२ बार चलाएं
२. बादाम का छिलका उतारें – १५-२० बादाम एक छोटी कटोरी पानी में डालकर ३ मिनट माइक्रोवेव करें , ठन्डे होने पर छिलके बहुत आसानी से उतर जाते हैं |
३. ताजे चिप्स,बिस्कुट और कॉर्नफ्लेक – अगर आपके यह पदार्थ कुछ नरम पड़ गए हों तो इन्हे नेपकिन पर रखकर बिना ढके १-२ मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें |
४. खट्टी -मीठी चटनी तैयार करें – १ छोटा चम्मच अमचूर ,३ बड़े चम्मच चीनी ,कुछ पानी और मसाले डालकर कांच के डोंगे में डालकर माइक्रोवेव में पकाएं |
५. बच्चे का दूध गरम करना – बोतल बाहर से गरम नहीं होती और दूह गरम हो जाता है | बच्चे को दूध पिलाने से पहले दूध का तापमान हथेली पर चेक करें |
६. आलू उबालना– आलू धोकर किसी पॉलीथिन बेग में डालें ,४ आलू को ५ मिनट माइक्रोवेव करें|
७., बहुत सख्त आइसक्रीम या मक्खन माइक्रोवेव में नरम करें |
८. ड्राई ब्रेडक्रम्ब्स तैयार करें – २-३ स्लाइस ब्रेड टुकड़ों में तोड़ लें और प्लेट पर फैला दें | दो मिनट के लिए माइक्रोवेव करें | उंगिलयों से मिलाकर दुबारा से १ मिनट के लिए माइक्रोवेव करें , बाहर निकालें और ठंडा होकर सूखने दें ,अब मिक्सी में चलाकर क्रम्ब्स तैयार करें |
९. मीठी और पुदीने की पत्तियां सुखाना – पत्तियों को धोकर तोलिये पर पौंछ लें , माइक्रोवेव में घुमाकर सुखा लें | माइक्रोवेव से बाहर निकलने के १५ मिनट बाद ही पत्तियां ठीक से सूखती है |
१०.आचार – चटनी के लिए डिब्बे और बोतलों को माइक्रोवेव में घुमाकर स्टरलाइज कर सकते हैं |
११.पुरानी ब्रेड को ताजा करें – २ ब्रेड के स्लाइस को किसी साफ़ नेपकिन के बीच में रखकर २० सेकिंड के लिए माइक्रोवेव करें |
१२.चॉकलेट ,मक्खन,जेम,शहद को पिघला सकते हैं |
१३.काजू रोस्ट करें – २ बड़े चम्मच काजू प्लेट पर फैलाकर १ मिनट के लिए माइक्रोवेव करके भून लें |
१४.पापड़ भूनें – २ पापड़ को किसी साफ़ नेपकिन के बीच में रखकर १ १/२ मिनट के लिए माइक्रोवेव करें ,बीच में एक बार पापड़ पलट दें |
१५.टमाटर का छिलका उतारें – टमाटर की डंडी वाले छोर पर एक क्रॉस चीयर लगाएं ,चार टमाटर माइक्रोप्रूफ प्लेट पर रखकर २ मिनट के लिए माइक्रोवेव करें ,ठंडा होने पर छील लें |
१६.अरबी उबालें – १/२ किलो अरबी धोकर प्लास्टिक की थैली में डालें ,११ मिनट के लिए माइक्रोवेव करके अरबी नरम करें | बीच में एक बार पलट दें
१७.भुट्टा उबालें – साबुत भुट्टे को धोकर प्लास्टिक की थैली में डालें ,२-३ मिनट के लिए माइक्रोवेव करके भुट्टा नरम करे
No comments:
Post a Comment