Wednesday, March 30, 2016

ब्रेड का भटूरा

ब्रेड का भटूरा


आवश्यक सामग्री

2 कप गेहूं का आटा4 ब्रेड (बारीक चूरा कर लें)एक बड़ा चम्मच रवा (सूजी)एक बड़ा चम्मच दहीस्वादानुसार नमक
तेल

विधि

– बर्तन में आटा छान लें. इसमें रवा, दही, ब्रेड का चूरा, नमक और थोड़ा तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
– अब आटे के मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नर्म गूंद लें. फिर आटे को ढककर 30 मिनट से 3 घंटे के लिए रख दें.
– इसके बाद आटे को फिर से गूंद कर इससे छोटी या मध्यम आकार की लोइयां बनाएं.
– अब एक लोई लें इस पर थोड़ा तेल लगाकर गोल और थोड़ा मोटा भटूरा बेल लें.
– इसी तरह सभी भटूरे बेल लें. अब गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करें.
– इसके बाद सभी तेल में भटूरा डालकर दोनों तरफ से फ्राई कर लें.
– जब भटूरे दोनों तरफ से सुनहरे हो जाएं तो प्लेट में किचन पेपर लगाकर इसमें फ्राइड भटूरा निकाल लें.
– इसी तरह सभी भटूरे तल लें. तैयार हैं ब्रेड भटूरे इन्हें छोले के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

No comments:

Post a Comment