Monday, September 23, 2019

गाय का देशी घी के फायदे

🙏🙏🙏🌹💖🌹🙏🙏🙏
ये दिमाग में वहा तक पहुच जाता है जहा कोई दवाई नहीं पहुच सकती
आजकल सर दर्द आम बात है, सर दर्द के लिए भाई राजीव दीक्षित जी ने बहुत से इलाज बताए है जिसमे से कुछ आपके साथ साझा करना चाहेगे. सर के दर्द की सबसे अच्छी दवा आपके घर मे है और वो है देशी गाय का घी. थोड़े से घी को चम्मच में हल्का सा गर्म कर लो और इसको दोनों नाक मे एक एक बूंद डाल के सो जाओ.
इससे सब तरह का सर दर्द 15-20 मिनट मे ठीक हो जाता है और ये आपको रातको सोते समय ही करना है. इस गाय के घी के बहुत से फायदे है. इससे खराब से खराब बीमारियाँ ठीक होती है इससे जैसे किसी के नाक से खून आता है, जिसे नकसीर कहते है. उसकी ये सबसे अच्छी दवा है.
अगर किसी व्यक्ति के नाक से हर समय छिक आती रहती है या पानी निकलता रहता है, उसके लिए भी ये बहुत ही अच्छी दवा है. अगर किसी की नाक में हड्डी बढ़ गयी है उसकी भी ये सबसे अच्छी दवा है अगर किसी को साइनस है ये दवा उसमे भी काम करती है.
अगर किसी को इस्तोप्लिया है, इसमे हर समय सर्दी खांसी होती रहती है इसको ये नुस्खा दो दिन मे ही ठीक कर देता है. अगर किसी को रातको सोने के बाद नाक से संगीत निकलता है जिसको आप खराटे भी कहते है, ये उसकी भी बहुत अच्छी दवा है. इस दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी है प्रीवियस स्ट्रोक, परलिसिस, ब्रेन हमरेज उसकी भी ये सबसे अच्छी दवा है. गाय का घी जिनको ब्रेन हमरेज हो जाता है, पारलिसिस हो जाता है, उनको कहो नाक मे घी डालकर सोये. 6 से 8 महीने में ये ठीक हो जायेगा
इन सबसे ज्यादा खतरनाक एक और बीमारी है, मिर्गी के दौरे पड़ना. ये बीमारी भी इससे बिलकुल ठीक हो जाती है. बस समय थोडा ज्यादा लगेगा लेकिन ठीक हो जाएगा. आजकल स्कूल collage के बच्चो को एक समस्या होने लगी है कि उनको पढाई हुई चीज याद नाह रहती, एक याद करते है तो पिछली भूल जाते है. ये दवा उनके लिए भी बहुत फायदेमंद है. यह गाय का घी स्मरण शक्ति बहुत तेज़ कर देता है.
गाय के घी के बारे में एक जानकारी आपको दे दूँ कि ये जितना पुराना होता है उतना ही अच्छा होता है. अगर पुराना गाय का घी मिले तो नाक का कैंसर ठीक कर देता है नाक का कैंसर जल्दी ठीक नही होता. लेकिन गाय का घी ठीक कर देता है. आपको एक सुझाव देता हूँ कि आप गाय का घी रखते जाओ, थोडा – थोडा. ये आपके लिए किसी दिन बहुत काम का है एक कांच की शीशी मे भरकर रख लो क्यूंकि कांच की शीशी मे ये खराब नही होता वैसे तो मिटटी के घड़े मे भी खराब नही होता लेकिन कांच की शीशी मे आप थोडा भी रख सकते हो
आपको सिर्फ इतना करना है कि देशी गाय का घी लेना है और हल्का गर्म करके रातको सोने से पहले दोनों नाक में एक एक बूंद डालनी है. और ये आपको बहुत फायदा देगा और ऊपर बताई गई सब बीमारी का इलाज भी करेगा.
🙏🙏🙏🌹💖🌹🙏🙏🙏

Wednesday, May 1, 2019

आसानी से बाथरूम साफ़ करने के तरीके। बेकिंग सोडा के उपयोग 

गर आप अपने बाथरूम की सफ़ाई के लिए, हानिकारक केमिकल्स का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं, तो इसका सबसे आसान और कारगर उपाय है आपके ही किचन में रखा बेकिंग सोडा! यह न केवल किफ़ायती है बल्कि एकदम सुरक्षित भी। बेकिंग सोडा की सबसे ख़ास बात तो ये है की एसिड और फ़िनाइल की अपेक्षा इसे आप किसी भी तरह की सतह पर इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिना किसी नुक्सान के। तो आइए देखते हैं, किस प्रकार बेकिंग सोडा और गर्म पानी से आप एक चमचमाता बाथरूम पा सकते हैं।


१) टॉयलेट के लिए


टॉयलेट बोल में दाग लगना बहुत आम बात है पर इसका आसान इलाज है- बेकिंग सोडा। टॉयलेट में थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। बाद में, उसमें विनेगर डाल कर ब्रश से साफ़ कर लें। इससे दाग भी दूर हो जाएंगे और टॉयलेट में बदबू भी नहीं आएगी।


२) शावर स्टॉल और काँच के लिए


बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। अब काँच की गीली सतह पर इस पेस्ट को स्पंज या मुलायम ब्रश से मलें। बाद में साफ़ पानी से धो लें। इससे काँच पर जमे साबुन और पानी के दाग छूट जाएँगे। ये तकनीक आप अपना बाथटब साफ़ करने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।


३) फ़्लोर और टाइल्स के लिए


बाथरूम के फ़र्श से काई या किसी भी प्रकार की फ़ंगस से निजात पाने के लिए, बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं। इसके लिए 3 कप सोडा में 1 कप गर्म पानी मिलायें और इस पेस्ट को किसी ब्रश या कपडे से फ़र्श पर अच्छी तरह फ़ैला लें। कुछ घंटों बाद पानी से धो लें। आपकी टाइल्स दोबारा नई जैसी चमकने लगेंगी।


४) ब्लॉक नाली के लिए


नालियों को ब्लॉक होने से बचाने का सबसे आसान तरीका है बेकिंग सोडा। हफ़्ते में एक बार पौना कप बेकिंग सोडा गर्म पानी के साथ नाली में डाल दें। यह उन्हें ब्लॉक नहीं होने देगा। पहले से ब्लॉक नाली को खोलने के लिए बेकिंग सोडा के साथ नींबू के रस और विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है।


तो अगली बार जब आप किराना लेने जाएँ, तो याद से बेकिंग सोडे का बड़ा पैक लें क्यूँकि अब आपको सोडा सिर्फ़ बेकिंग के लिए नहीं लगेगा!


अपने बाथरूम को साफ़ रखना काफ़ी मेहनत का काम है। बाथरूम से आने वाली बदबू आपको मेहमानों के सामने शर्मिंदा कर सकती है। आम तौर पर हम आसान सफ़ाई और बदबू के लिए बाज़ार में मिलने वाले एजेंट्स ही खरीदते हैं, लेकिन आपके ही घर में मौजूद इन चीज़ों के इस्तेमाल से आप हर तरह की बदबू को हरा कर एक महकता बाथरूम पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे -

१)अल्कोहल और एसेंशियल ऑइल

तीन कप पानी में एक कप अल्कोहल मिला कर 10 से 15 बूँद एसेंशियल ऑइल डाल दें। इसके लिए आप नीलगिरि, चंदन या कोई भी खुशबू वाला तेल ले सकते हैं। इसका घोल बना कर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे समय समय पर बाथरूम में छिड़कते रहें, बदबू नहीं आएगी।

२) विनेगर

बेकिंग सोडा में नीम्बू का रस मिला कर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अच्छी तरह बाथरूम के फर्श और टॉयलेट बोल में लगा दें। कुछ देर रखने के बाद इसपर थोड़ा विनेगर छिड़कें और छरछराने दें। बाद में साफ़ पानी से धो दें। इससे न केवल बदबू बल्कि दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा।

३) टॉयलेट बोल

अगर टॉयलेट बोल को अच्छी तरह से साफ़ नहीं किया जाए तो उसमें से काफ़ी बदबू आ सकती है। इसकी आसान सफ़ाई के लिए, बोल में एक कप विनेगर डालें और ब्रश से साफ़ करके टॉयलेट फ्लश कर दें। आवश्यकता हो तो इस प्रक्रिया को दोहराया जा सकता है।

४) वेंटिलेशन

किसी भी प्रकार की बदबू से लड़ने का सबसे आसान तरीका है सही वेंटिलेशन। ताज़ी हवा के बहाव से ही बदबू काफ़ी हद्ध तक कम हो जाती है। यदि बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन हो तो हर बार बाथरूम के प्रयोग के बाद उसे चालू कर देना चाहिए अन्यथा बाथरूम के खिड़की दरवाज़े खुल्ले रखने चाहिए। इस्तेमाल के बाद बाथरूम को सूखा रखें। गीले बाथरूम में काई और बैक्टीरिया पनपने से भी बदबू आ सकती है।

इन छोटे-छोटे नुस्खों से आप अपने बाथरूम को खुशबूदार बनाए रख सकते हैं, वो भी बिना ज़्यादा खर्चा किये।

Thursday, April 4, 2019

Ramji ka jnmdin

🙏�🙏�💐🎂💐🙏�🙏�
राम जिनका नाम है, अयोध्या
जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
बारम्बार प्रणाम 🙏�
आपको और आपके परिवार
को राम नवमी की हार्दिक
शुभकामनाएं!
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
H@ppy   Birthday
नव दीप जले 🎆
नव फ़ूल खिलें 🌺
नित नई बाहर मिले।
🙏� रामजी  के 🙏�
जन्मदिन के इस पावन अवसर पर
सेईवाल परिवार की और से
हार्दिक शुभकामना
Happy birthday to Ramji
💐💐🌺🎂🌺💐💐
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻