Tuesday, May 31, 2016

कुछ ही मिनटों में खूबसूरत दिखने के सबसे आसान तरीके

कौन नहीं चाहता हैं कि मैं खूबसूरत दिखू , क्योंकि सुंदर दिखना तो हर किसी की चाहत होती है और सुंदर दिखने के लिये आप क्या – क्या नहीं करते । लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप बाजार से ख़रीदे हुए मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें या फिर ब्यूटी पार्लर जाये । चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपने चेहरे का खास खयाल रखें। जानिए कुछ आसान तरीके जिनसे आपके चेहरे की खूबसूरती बरकरार रहेगी।

कैसे हटाएं चेहरे के दाग-धब्बे –

अगर आपके चेहरे पर काले दाग हैं और आप उनसे बेहद परेशान हैं तो चेहरे पर काले दागों को हटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागों पर लगाएं इससे काले धब्बे साफ हो जाएंगे।

मुंहासों से कैसे पाएं छुटकारा –

अगर आप भी मुँहासों से परेशान हैं तो आलू उबाल कर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, इससे मुंहासे ठीक हो जाएंगे।

झुर्रियों कैसे करें दूर–

अगर आप के चेहरे पर झुर्रियाँ हैं, तो एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है।

चमक रखे बरकरार –

एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा की कोमलता व चमक बरकरार बनी रहती है।

स्क्रबिंगके लिए क्याकरें –

चेहरे की त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। आप एक टमाटर का टुकड़ा लेकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, आपके चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। स्क्रब हमारी त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि को हटाकर हमारे रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है।

तैलीय त्वचासे छुटकारा–

अगर आपकी त्वचा तैलीय हैं तो परेशान न हों । एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे तक रखें। फिर उसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे आपके चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा।

कैसे पाएं निखार –

त्वचा में निखार लाने के लिए आप क्या – क्या नहीं करते हैं लेकिन आप अगर थोड़े-से चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद और गुलाब जल मिलाकर सभी का पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को आप आपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर सूखने पर धो डालें इससे मानो आपके चेहरे को नया जीवन ( निखार ) मिल जायेगा ।

शहद से पाएं त्वचा में कसावट –

आप शहद को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं , शहद को थोड़ा सा सूखने के बाद हल्के हाथ से चेहरे पर मसाज करें। शहद के सूखने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें। इससे आपकी त्वचा में कसाव आ जाता हैं ।

Dark Circle से बचाव –

आंखों के नीचे झुर्रियां व Dark Circle से बचने के लिए आप बादाम के तेल में शहद मिलाकर लगाएं और इसे हल्के हाथों से मलें और कुछ देर बाद धो लें।

क्लीजिंग के लिए –

अपने चेहरे को धूल मिट्टी से बचाने के लिए क्लीजिंग करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मलें। इसके कुछ समय बाद चेहरा धो लें।

रुखी त्वचा से बचें-

विशेष ध्यान दें रूखी त्वचा नुकसानदायक होती हैं इससे बचने के लिए आप नारियल के तेल में शहद और संतरे का रस मिला लें और इसे रुखी, फटी हुई त्वचा पर लगाएं। इस मिश्रण के सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथ से पोंछकर नारियल का तेल या कोई और मॉइश्चराइर लगा लें।

महिला संगीत स्क्रिप्ट

महिला संगीत स्क्रिप्ट एवं शादी के गाने

संगीत की इस बैला को यादगार और मनोरंजक बनाने के लिए आज हम सभी यहाँ एकत्र हुए हैं, आप सभी अतिथीगणों को हम तहे दिल से स्वागत करते हैं . आशीर्वाद समारोह से पूर्व यह संगीत निशा हम सभी को एक दुसरे के और करीब लाती हैं, नये रिश्तों में जुड़ रहे परिवारों को एक दुसरे से और अधिक पहचान कराती हैं. इसी उद्देश्य के साथ कार्यक्रम की शुरुवात करते हैं

सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,
दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता
कई परिवारों का मिलन महफ़िल को है सजाता
बुजुर्गो का आशीर्वाद, खुशियों में
चार चाँद लगाता,
चार चाँद लगाता
Welcome dance by pari के लिए आ रही हैं परी इनका तालियों के साथ स्वागत कीजिये
Welcome dance

_____________________________________________________________

प्यारी परी के सुंदर डांस के बाद, अब घर की देसी गर्ल्स की हैं बारी,
पर वो तब ही आयेंगी स्टेज पर जब बचेगी तालियाँ ढेर सारी.

Desi girls

Ghar ki desi girls (vatsala, vipasha, shubhangi, chanchal, vidhi)

Nacche farrate,  ladki beautiful kar gai chul, high heels,  desi look
आ रही हैं घर की देसी गर्ल्स
दिखाने अपना जलवा
जितनी नटखट हैं वो घर मैं
उतनी ही खास हैं उनकी परफॉरमेंस
जोरदार तालियों से स्वागत कीजिये देसी गर्ल्स का
_____________________________________________________________________________

Nishu dance
Bachcha party –  nishu vansh khush

Tai tai fish, superman,  party to banti h, selfie le le

जरा लगा दो गाने इनके ओ dj वाले बाबू,
जरा….. लगा दो गाने इनके, ओsss dj वाले बाबू,
देखने में होंगे छोटे भले
देखने में होंगे छोटे भले
पर डांसिंग में हैं धासु

______________________________________________________________________________

रूकावट के लिए खेद हैं. लेकिन आपकी खिदमत में कुछ लाइने पेश हैं. अगर सही लगे तो कुबूल फरमाइए और गलत लगे तो भूल जाइये.
शादी का लड्डू
मेरे देश का एक बड़ा झोल 
पैदा होते ही बजता शादी का ढोल

सपने दिखाते शादी के ही हर दम
पढ़ले बेटा नहीं तो दहेज़ मिलेगा कम

शादी के लड्डू कभी किसी को ना भाये
पर बिना इसे खाये रहा भी ना जाये

कैसी विकट परिस्थिती हैं भैया
रोटी गोल बनेगी तो ही मिलेगा सैंया

सात फेरों का हैं यह काला जादू
ख़ुशी मनाये दुनियाँ फंस जाये राजा बाबू

जो लड़की होती थी घर की रानी
सांतवे फैरे के बाद बन जाये नौकरानी

काला जादू ना कहे तो क्या कहे
जो खाये पछताए जो ना खाये वो भी पछताए

अब तक था स्टेज पर छोटो का कब्ज़ा लेकिन अब आ रहे घर के बड़े दिखाने अपना जलवा जोर दार करे तालियों से स्वागत इनका
Saas dance

Saas log – mummy, badi chachi, sandhya chachi, sangeeta chachi

Dil se bandhi ek dor, badhai ho badhai,  sasural genda fool

सास बहु शायरी

बच के रहना रे बाबा
बच के रहना रे

बारी हैं अब सासो की
जरा बच के रहना रे …….
मीठी मीठी होती हैं इनकी वाणी
पर याद दिला देती हैं बहुओ को नानी
चलो सुनाये आज सास बहु की कहानी
मेरी जुबानी, मेरी जुबानी

खट्टा मीठा हैं यह रिश्ता,
सास-बहू का सुंदर किस्सा
हर महफ़िल की जान हैं ये,
एक-दूजे की पहचान हैं ये
तू तू मै मैं हैं इनकी ताल,
बाप बेटे फँस जाएँ इनके जाल
बहूँ कहे पुरब,सांस कहे पश्चिम,
जैसे करती मक्खी भिन-भिन
फिर भी हैं यह एक अनमोल रिश्ता,
सांस बहु का सुन्दर किस्सा

__________________________________________-

बड़े लोगो के जोरदार परफॉरमेंस के बाद, वापस कब्ज़ा कर रहे हैं घर के बच्चे, आ रहे हैं मानू और मिन्की Maanu minky
हैं बड़ी मजाकिया, ये भाई बहन की जोड़ी
दिन भर लड़ते झगड़ते, करते हैं रूठा रूठी
जरा गौर से देखिये इन दोनों को जनाब
हो चली हैं इनकी भी शादी की उम्र सहाब

______________________________________________________________________________

भाई बहन की इस जोड़ी के फाडू डांस के बाद अब हैं जिनकी बारी उनका कीजिये पहले तालियों से जोरदार स्वागत
Babhi log lo chali mai

Lo chali mai

दिल को थाम कर बैठे
देवियों सज्जनों, दिल को थाम कर बैठे
अब बारी हैं उनकी
जिनके नाम से बड़े भैया हैं ऐठे

पिछली बार की बात थी
जब भैया घोड़ी पर सवार थे
आज देखो कैसे चूहा पार्किंग में लगाकर आये हैं
अरे इतना भी ना शरमाइये
जरा भाभियों का नजराना तो
कबूल फरमाइए

आने वाली हैं घर में देवरानी, इसलिए ख़ुशी हैं झूम रही हैं जेठानी

तालियों से करे उनका स्वागत

________________________________________________________________________________

Bawri girls
भाभियों के परफॉरमेंस के बाद अब स्टेज पर हैं बावरी गर्ल्स, जोरदार तालियों की गडगडाहट के सात करे उनका स्वागत

Bawri girls (vibhuti surbhi vishakha)

London thumakda, ghani bawri, banno tera swagger

इनका हैं अपना अगल स्टाइल
हैं चटपटी बातों की सुंदर फाइल
गुस्से में बन जाती हैं मिसाइल
बच के रहना
अब विभूति, सुरभि, विशाखा हैं,
स्टेज पर आई
महिला संगीत स्क्रिप्ट एवं शादी के गाने
Karnika Updated on Apr 24th, 2016
वेडिंग स्पेशल
6 Comments

Mahila Ladies Sangeet Ceremony Anchoring Script Shayari and Songs In Hindi
महिला लेडीज संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट शायरी
जश्न शादी का हो या कोई और लेकिन समां तब ही जमता हैं जब उसका संचालन सबको बांधे रखे . किसी भी शो के होस्ट शो की सफलता और असफलता का कारण होते हैं .

एक नयी महिला संगीत स्क्रिप्ट (comedy funny anchoring script )लिखी गई हैं ताकि आप इसका इस्तेमाल अपना स्क्रिप्ट लिखने में कर सके

संगीत की इस बैला को यादगार और मनोरंजक बनाने के लिए आज हम सभी यहाँ एकत्र हुए हैं, आप सभी अतिथीगणों को हम तहे दिल से स्वागत करते हैं . आशीर्वाद समारोह से पूर्व यह संगीत निशा हम सभी को एक दुसरे के और करीब लाती हैं, नये रिश्तों में जुड़ रहे परिवारों को एक दुसरे से और अधिक पहचान कराती हैं. इसी उद्देश्य के साथ कार्यक्रम की शुरुवात करते हैं

सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,
दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता
कई परिवारों का मिलन महफ़िल को है सजाता
बुजुर्गो का आशीर्वाद, खुशियों में
चार चाँद लगाता,
चार चाँद लगाता
Welcome dance by pari के लिए आ रही हैं परी इनका तालियों के साथ स्वागत कीजिये
Welcome dance

_____________________________________________________________

प्यारी परी के सुंदर डांस के बाद, अब घर की देसी गर्ल्स की हैं बारी,
पर वो तब ही आयेंगी स्टेज पर जब बचेगी तालियाँ ढेर सारी.

Desi girls

Ghar ki desi girls (vatsala, vipasha, shubhangi, chanchal, vidhi)

Nacche farrate,  ladki beautiful kar gai chul, high heels,  desi look
आ रही हैं घर की देसी गर्ल्स
दिखाने अपना जलवा
जितनी नटखट हैं वो घर मैं
उतनी ही खास हैं उनकी परफॉरमेंस
जोरदार तालियों से स्वागत कीजिये देसी गर्ल्स का
_____________________________________________________________________________

Nishu dance
Bachcha party –  nishu vansh khush

Tai tai fish, superman,  party to banti h, selfie le le

जरा लगा दो गाने इनके ओ dj वाले बाबू,
जरा….. लगा दो गाने इनके, ओsss dj वाले बाबू,
देखने में होंगे छोटे भले
देखने में होंगे छोटे भले
पर डांसिंग में हैं धासु

______________________________________________________________________________

रूकावट के लिए खेद हैं. लेकिन आपकी खिदमत में कुछ लाइने पेश हैं. अगर सही लगे तो कुबूल फरमाइए और गलत लगे तो भूल जाइये.
शादी का लड्डू
मेरे देश का एक बड़ा झोल 
पैदा होते ही बजता शादी का ढोल
सपने दिखाते शादी के ही हर दम
पढ़ले बेटा नहीं तो दहेज़ मिलेगा कम
——- Continue
_______________________________________________________________________________

अब तक था स्टेज पर छोटो का कब्ज़ा लेकिन अब आ रहे घर के बड़े दिखाने अपना जलवा जोर दार करे तालियों से स्वागत इनका
Saas dance

Saas log – mummy, badi chachi, sandhya chachi, sangeeta chachi

Dil se bandhi ek dor, badhai ho badhai,  sasural genda fool

सास बहु शायरी

बच के रहना रे बाबा
बच के रहना रे

बारी हैं अब सासो की
जरा बच के रहना रे …….
मीठी मीठी होती हैं इनकी वाणी
पर याद दिला देती हैं बहुओ को नानी
चलो सुनाये आज सास बहु की कहानी
मेरी जुबानी, मेरी जुबानी

खट्टा मीठा हैं यह रिश्ता,
सास-बहू का सुंदर किस्सा
हर महफ़िल की जान हैं ये,
एक-दूजे की पहचान हैं ये
तू तू मै मैं हैं इनकी ताल,
बाप बेटे फँस जाएँ इनके जाल
बहूँ कहे पुरब,सांस कहे पश्चिम,
जैसे करती मक्खी भिन-भिन
फिर भी हैं यह एक अनमोल रिश्ता,
सांस बहु का सुन्दर किस्सा

__________________________________________-

बड़े लोगो के जोरदार परफॉरमेंस के बाद, वापस कब्ज़ा कर रहे हैं घर के बच्चे, आ रहे हैं मानू और मिन्की Maanu minky
हैं बड़ी मजाकिया, ये भाई बहन की जोड़ी
दिन भर लड़ते झगड़ते, करते हैं रूठा रूठी
जरा गौर से देखिये इन दोनों को जनाब
हो चली हैं इनकी भी शादी की उम्र सहाब

______________________________________________________________________________

भाई बहन की इस जोड़ी के फाडू डांस के बाद अब हैं जिनकी बारी उनका कीजिये पहले तालियों से जोरदार स्वागत
Babhi log lo chali mai

Lo chali mai

दिल को थाम कर बैठे
देवियों सज्जनों, दिल को थाम कर बैठे
अब बारी हैं उनकी
जिनके नाम से बड़े भैया हैं ऐठे

पिछली बार की बात थी
जब भैया घोड़ी पर सवार थे
आज देखो कैसे चूहा पार्किंग में लगाकर आये हैं
अरे इतना भी ना शरमाइये
जरा भाभियों का नजराना तो
कबूल फरमाइए

आने वाली हैं घर में देवरानी, इसलिए ख़ुशी हैं झूम रही हैं जेठानी

तालियों से करे उनका स्वागत

_________________________________________________________________________
Bawri girls
भाभियों के परफॉरमेंस के बाद अब स्टेज पर हैं बावरी गर्ल्स, जोरदार तालियों की गडगडाहट के सात करे उनका स्वागत

Bawri girls (vibhuti surbhi vishakha)

London thumakda, ghani bawri, banno tera swagger

इनका हैं अपना अगल स्टाइल
हैं चटपटी बातों की सुंदर फाइल
गुस्से में बन जाती हैं मिसाइल
बच के रहना
अब विभूति, सुरभि, विशाखा हैं,
स्टेज पर आई

__________________________________________________________________________________

Vipasha solo
बावरी गर्ल्स के फाडू तोडू डांस के बाद तालियाँ तो बनती हैं

पर बचाकर रखे इन्हें आगे किसी और की बारी हैं

बड़े भाई की छोटी सी बहना
काम हैं इनका दिन रात ठुमकना
आज मिला हैं इन्हें मौका
लगायेंगी परफॉरमेंस का चौका
दिल थाम कर रहे इनका इन्तजार
हैं यह बिपाशा बासु कलाकार

____________________________________________________________________________________

Vidhi cinky
विपाशा के बाद अब हैं शांत बालाओ की बारी
बजाइए पहले ढेर सारी ताली

चुप चुप रहती हैं ये बहनों की जोड़ी
इनके शांत स्वभाव पर मत जाइये

चुपा चुपी में कर जाती हैं तोड़ा फोड़ी
जरा जोरो से तालियाँ तो बजाइए

आ रहे हैं विधि और चिंकी

________________________________________________________________________________

Appu bhaiya bhabhi
Appu bhaiya priyanka bhabhi (couple)

Prem ratan,  dard karara,  jb se hui h shadi

भैया भाभी शायरी

दर्दे दिल बयाँ करने हैं आये
आखिर बार दुल्हे को समझाने हैं आये
शादी नहीं हैं वो लड्डू जिसे खाकर बस मजा आये
ये तो वो फंदा हैं जिस गले पड़े वो पछताये

आपबीती कहने आ रहे हैं भैया भाभी के जोड़े

____________________________________________________________________________________

Devrani jhethani

देवरानी जेठानी शायरी

Sandhya chachi chacha

Sandhya chachi (jhethani) sangeeta chachi (devrani)

Devrani jhethani ki nok jhok wala song
Bolri jhethani

सास बहू ड्रामा तो हर घर की हैं कहानी
पर आ रही हैं जलवा दिखाने घर की देवरानी जेठानी
ये जोड़ी भी कभी संग नहीं चलती
पतियों के लिए ये आफत भी वर्ल्ड वार से कम नहीं होती

बाते हैं इनकी बहुत निराली
जैसे नमकीन संग चाय की प्याली,
ऐसी हैं हमारी तायजी और चाची
सरस्वती,लक्ष्मी जैसी हैं बड़ी सयानी
आ रही हैं स्टेज पर देने एक दुसरे का साथ
संध्या चाची, संगीता चाची देवरानी जेठानी
All brother sister

All brother sister dance dedicated to gajju bhaiya

भाई बहनो के बिना क्या आएगा महफ़िल में मजा
भाई बहनो के बिना क्या आएगा महफ़िल में मजा
कुँवारे हैं अब तक, करवाकर शादी, दो इन्हें भी सजा
बारात सजाने का काम होता हैं इन अलबेलो का
लोट लोट कर दिखाते हैं ये डांस नागिन का
सावधान हो जाओ गज्जू भैया,
आ रहे हैं सब करने, ता ता थैया

शादी की तैयारी

(१) सगाई के पश्चात् सबसे पहला काम होता है शादी की तारीख तय करना जो कि मुहूर्त के अनुसार, छुट्टी के अनुसार, सुविधा के अनुसार तय की जाती है।
(२) शादी की तैयारी में तारीख तय होने के बाद विवाह स्थल का चयन किया जाना महत्वपूर्ण होता है। इसके लिये यह देखा जाता है कि विवाह स्थल आपकी पसंद और बजट के अनुरूप होने के साथ ही दोनों परिवारों के लिये सुविधाजनक है। यह भी देखें की वहां पर आपको कौनसी अतिरिक्त व्यवस्था करनी है।
(३) विवाह स्थल तय होने के पश्चात् सबसे बड़ा काम रहता है पत्रिका छपवाने का।
[सम्पादन]
पत्रिका छपवाते वक्त ध्यानN दें
(१) अपने समाज की मान्यतानुरूप मंगलाचरण लिखा हो।
(२) सभी कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से समय स्थान देकर लिखे गये हों।
(३) पत्रिका में वर—वधू के नाम के साथ ही माता—पिता के नामों का उल्लेख अवश्य करें।
(४) संभवत: पत्रिका में विनीत सदस्यों में परिवार के समस्त सम्माननीय सदस्यों के नामों का उल्लेख करना उपयुक्त रहता है।
(५) पत्रिका के लिये बजट निर्धारित करें।
(६) पत्रिका कितनी छपवानी है उसकी संख्या रिश्तेदारों व परिचितों की सूची बनाकर तय करें।
(७) पत्रिका में स्पष्ट उल्लेख करें कि आप आमंत्रित जनो को किन—कन कार्यक्रमों में बुलाना चाहते हैं व वे आपके साथ कब—कब सहभोज करेंगे। सदस्य संख्या का खुलासा होना दोनों के लिये अच्छा रहता है।
(४) टेन्ट हाऊस, घोड़ी, बाजा, लाईट डेकोरेशन, म्यूजिक सिस्टम आदि को समय, स्थान देकर आरक्षित करवा लें।
(५) यदि बारात बाहर जानी या ले जानी है तो बस की बुकिंग या रेलवे का आरक्षण नियत समय करवा लें । जिन्हें आप ले जाना चाहते हैं उन्हें निमंत्रण दें, उनकी अग्रिम स्वीकृति ले लें अन्यथा आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
(६) (१) शादी के २ दिन पूर्व से १ दिन पश्चात् का सुबह का नाश्ता दोपहर व शाम का भोजन,महिला संगीत आदि के आयोजन में लगने वाले स्टॉल तथा शादी के प्रमुख भोजन का मीनू (विवरण) तय कर लें।
(२) यदि हलवाई से खाना बनवाना है तो हलवाई को बुक कर लें एवम् उसके सामान की सूची अतिशीघ्र ले लें।
(३) शादी के समय कौनसा सामान लगेगा उसे अलग—अलग पैकिंग में मंगायें व सूची के अनुसार पूरे सामान की जांच कर लें।
(४) यदि वैटरिंग पर देना हो तो वैटरिंग वाले से व्यक्तियों की संख्या व किस समय पर भोजन या नाश्ता चाहिए बताकर, प्लेट के अनुसार राशि निश्चित कर लें ताकि बाद में परेशानी ना हों।
(७) पूरी शादी का बजट अवश्य बनायें , उसी अनुरूप दुल्हा—दुलहन के वस्त्राभूषण की खरीदी एवम् परिवार के अन्य सदस्यों के वस्त्र की खरीदी करें।
[सम्पादन]
दुल्हा—दुल्हन के लिये तैयारी:—
(१) कार्यक्रम कितने और कौन—कौन से हैं। समयानुसार पौशाख निर्धारित करें व पैक करके रखें। दुल्हन की ड्रेस की साथ ही पहनने वाली ज्वेलरी, चूड़ियाँ, चप्पल आदि का भी मैच करके रखें।
(२) ब्यूटी पार्लर की बुकिंग करवा लें।
(३) यदि आप दुल्हन की (रिसेप्शन के लिये) ज्वेलरी किराये पर लेना चाहते हैं तो उसकी बुकिंग अवश्य करवा लें। दूल्हेराजा के लिये शेरवानी, साफा, कलंगी, मोड़ आदि भी किराये पर उपलब्ध रहते हैं आवश्यकतानुसार बुकिंग करवा लेवें।
(४) दुल्हन की पेटी सभी के लिये आकर्षण का केन्द्र रहती है । अपने बजट अनुरूप दुल्हन को कितनी साड़ियाँ देनी हैं, उनकी संख्या तय करके मंहगी, मीडियम व रोज पहनने वाली साड़ियाँ क्रय करें। क्रय करते समय विविध रंग एवम् किस्म की साड़ियाँ खरीदें सभी के साथ पेटीकोट, ब्लाऊज, चूड़ियाँ आदि खरीदें और आकर्षक पेकिंग करके पेटी या अटैची में रखें।
(५) दुल्हन के लिये मेकअप का सामान भी खरीदना होता है अत: उपयोगी सामग्री का ही क्रय करें। इसके साथ ही हेयर पिन, साड़ी पिन, पर्स, चप्पल (वेडिंग, डेली वियर व स्लीपर) भी क्रय करें।
(६) शादी में मेंहदी का अपना महत्व है विशेष रूप से दूल्हे—दुल्हन के हाथ की मेहंदी सभी देखते हैं दुल्हन—दुल्हे के हाथों में मेंहदी कब लगेगी, कौन लगायेगा, मेंहदी के नेग का क्या देना है, मेंहदी और मेंहदी का तेल कहाँ से लाना है सभी कुछ पहले से तय करें और सामान की व्यवस्था करें।
(७) धर्मशाला या गार्डन में समस्त सम्बन्धियों वेâ ठहरने की व्यवस्था उचित रूप से देखें।
(८) किस कार्यक्रम में क्या गिफ्ट (बुलाना) देना है उसे चयन करें, खरीदें और याद रखके परिवार के जवाबदार सदस्य के द्वारा बटवायें।
(९) दुल्हे—दुल्हन की हल्दी व पीटी का सामान तथा लखधने का सामान तैयार करें व एक बॉक्स में लेबल से लिखकर रख दें।
(१०) टीके की रस्म, मायरे की रस्म, निकासी का तोरण, पेरावनी हेतु अपने बुजुर्गों से सामान की सूची बनवा लें और सामग्री व्यवस्थित रूप से तैयार करें। किस अवसर पर किसे क्या देना है उसके लिफाफे वगैरह बनाकर तैयार रखें। (११) रिसेप्सन में प्राय: सभी कुछ ना कुछ उपहार या लिफाफे वगैरह बनाकर तैयार रखें। (११) रिसेप्सन में प्राय: सभी कुछ ना कुछ उपहार या लिफापेâ देते हैं दुल्हा—दुल्हन के पास जवाबदार प्रतिनिधि बैठायें ओर एक बैग उन्हें दें ताकि सभी उपहार व्यवस्थित रखें जायें।
(१२) शादी में प्राय: खाने— पीने से या सर्दी — गर्मी से अचानक कोई भी बीमार हो सकता है इसलिये साधारण दवाईयों का बॉक्स भी तैयार करें।
(१३) शादी के कामों में परिवार, रिश्तेदारों व मित्रजनों का सहयोग आवश्यक है अत: अपने रिश्तों में मधुरता बनायें उनमें योग्यतानुसार कार्य का विभाजन करें तथा उन पर विश्वास कायम रखें।
(१४) शादी के माहौल में किसी प्रकार का उतावलापन ना करते हुए धैर्य एवम् साहस बनाये रखें, कीमती सामान की जवाबदारी जिम्मेदार व्यक्ति को दें एवम् प्रत्येक को सौंपे गये कार्य व सामान की सूची अपने पास भी रखें।
(१५) समस्त जिम्मेदार व्यक्तियों, टेंट हाऊस, धर्मशाला, गार्डन आदि जो जो आपने बुक किये हैं उनसे संबंधित टेलीफोन /मोबाईल नं. की डायरी बनाकर अपने पास रखें वे एक—दो जम्मेदार व्यक्ति के पास अवश्य देवें।
(१६) शादी की सबसे महत्वपूर्ण रस्म होती है फैरे, अत: फैरे समय पर हों इसका ध्यान रखें, पंडित की व्यवस्था करें, फैरे का सामान, चंवरी आदि की उचित व्यवस्था का ध्यान रखें।
(१७) शादी में फोटोग्राफी या वीडियो शूटिंग का अलग ही महत्व है अत: समयानुसार फोटोग्राफर और वीडियों शूटिंग करने वाले से पहले ही बात कर लें तो उन्हें अपनी सीमा बता दें, संभव हो तो खास रिश्तेदारों और परिचितों से उनका परिचय करवा दें ताकि अनावश्यक या बहुत अधिक फोटो के खर्च से बचा जा सके। सभी जानते हैं कि ५० ज्ञ् शादीयों का खर्च खाने और अन्य व्यवस्थाओं में हो जाता है अत: इस पर नियंत्रण करें। तथा उचित व्यवस्थाओं के द्वारा शादी को आनंदमयी बनायें। आपकी अच्छी कार्यशैली, व्यवहार ही विवाह में सभी को  वाह—वाह करने पर मजबूर कर देगा।

शादी की तैयारी कैसे करें

शादी की तैयारी कैसे करें :

शादी के लिए लड़का एवम लड़की के राजी हो जाने पर शादी की तैयारी का टेंशन सर पर आ जाता हैं नीचे शुरू से आखरी तक कैसे शादी की तैयारी करना चाहिए उसके विषय में जरुरी पॉइंट लिखे गये हैं जो दोनों पक्षो पर लागु किये जा सकते हैं |

शादी का बजट तैयार करें :

आज के समय में शादी एक सबसे बड़ा खर्चा मानी जाती हैं इसलिए सबसे पहले शादी का एक रफ बजट जरुर तैयार करे | किस चीज में कितना खर्च करना चाहते हैं इसका एक मोटा सा हिसाब नोट करके रखे | खासतौर पर तीन अहम् बजट

शादी की पार्टी का खर्च
गहने एवम कपड़ो का खर्च
देने वाले गिफ्ट्स का खर्च
शादी का टाइप तय करें :

आप किस रीती रिवाज से शादी करेंगे | अपनी कास्ट के हिसाब से शादी की रित का पता करें और उसके हिसाब से शादी के सभी फंक्शन कितने दिनों में होने हैं | यह तय करें |उदाहरण के लिए शादी या तो दो दिनों का फंक्शन होती हैं या पांच दिनों का | यह तय करना आपके उपर निर्भर करता हैं इसलिए सबसे पहले आपको दिनों का चुनाव करना चाहिए |

शादी की तारीख तय करे :

अगर आपके घर में शादी मुहूर्त के हिसाब से होती हैं तो सबसे पहले अपने पंडित को बुलाकर शादी की तारीख तय करें |
अगर आप मुहूर्त में विश्वास नहीं करते हैं तो अपनी सौहालियत के मुताबिक तारीख तय करें |
वेन्यु / शादी हॉल / गार्डन तय करें :

शादी की तारीख तय होते ही कितने दिन का फंक्शन होना हैं, उस हिसाब से जल्द से जल्द एक अच्छा वेन्यु / शादी हॉल / गार्डन तय करें | इसमें देरी ना करें वरना मन मुताबिक जगह ना मिलने से शादी की हर तैयारी फीकी सी लगती हैं |

गेस्ट / मेहमान की लिस्ट बनाये:

मेहमानों की लिस्ट बनाये और शहर के बाहर से आने वाले मेहमानों को सबसे पहले फोन से सूचित करे | और उन्हें अपने टिकट बुक करने के लिए कहे | साथ ही उनसे उनके आने एवं जाने की तारीख और समय भी पुछले | यह पूछने में शर्म महसूस न करे क्यूंकि यह आपके मेहमानों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण हैं | उसके हिसाब से उनके रुकने की उचित व्यवस्था करें क्यूंकि शादी के दिनों में आसानी से होटल या धर्मशाला नहीं मिलती | इसलिए इसकी बुकिंग शादी के लगभग दो महीने पहले से ही कर दे |

ट्रेन/ बस / एयर बुकिंग अथवा अन्य साधन बुकिंग :

अगर आपको बारात लेकर जाना हैं तो ट्रेन / बस/ एयर टिकट बुकिंग करवाये शादी के समय में बहुत भीड़ होने कारण कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हैं |इसके अलावा अगर आपको बस, कार आदि से जाना हैं तो उसकी बुकिंग भी टाइम पर करें |

शॉपिंग की तैयारी
सबसे पहले लिस्ट बनाये जिसमे

मेहमानों को देने वाले गिफ्ट की लिस्ट बनाये और उसके हिसाब से उन्हें लेना शुरू करें |
स्वयं के कपड़ो की लिस्ट बनाये | कब क्या पहनना हैं और कितने ड्रेस आपको चाहिए क्यूंकि कपड़ो को सिलवाना हैं तो उसमे काफी टाइम लग सकता हैं इसलिए यह सब पहले से ही सोचे लगभग 1 से दो महीने पहले | अपने बजट के मुताबिक इसका चुनाव करें इससे फिजूल खर्च नहीं होगा |
शादी पार्टी मेन्यु :

‘यह भी एक महत्वपूर्ण कार्य हैं जिसमे आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आपको कितने दिनों के लिये खाना बनवाना हैं और उसमे कितने टाइम का भोजन एवम नाश्ता देना हैं | उसके हिसाब से ही मेन्यु लिस्ट तैयार करें |साथ ही मौसम का भी ध्यान रखे | गर्मी के मौसम का मेन्यु एवम ठंड के मौसम के मेन्यु में बहुत अंतर होता हैं उसे ध्यान में रखकर ही लिस्ट बनाये |

विशेष नोट : भोजन उचित मात्रा में बनवाये | अगर फिर भी मात्रा अधिक हैं तो उसे फेंके नहीं, पहले से ही भोजन ले जाने वाली संस्था से कांटेक्ट बनाकर रखे | आपके इस कार्य से भोजन व्यर्थ न होकर जरुरतमंदों के पास पहुंचेगा |

शादी के कार्ड :

शादी से दो महीने पूर्व कार्ड तैयार करवा ले और पोस्ट से भेजने वाले कार्ड तुरंत भेज दे लेकिन शहर के बाहर के मेहमानों को फोन अथवा मेल द्वारा इन्फॉर्म जरुर करें | कार्ड की सॉफ्ट कॉपी सभी को मेल के जरिये भेजे क्यूंकि कार्ड टाइम पर मिले या नहीं इसकी जिम्मेदारी कोई नहीं ले सकता | अतः याद से बाहर के मेहमानों को फोन अथवा इ मेल जरुर करें |

शहर के मेहमानों को भी शादी के पन्द्रह दिन पूर्व तक कार्ड देने की प्रक्रिया खत्म कर दे अर्थात शादी के एक महीने पहले से ही कार्ड बांटना शुरू कर दे |
यह कार्य बाँट ले आपके घर के अन्य सदस्यों को भी इस कार्य में शामिल करे अथवा किसी बाहरी व्यक्ति को  इस काम के लिए चुन सकते हैं | इसमें आप उस व्यक्ति के द्वारा कार्ड भेजे और बदले में खुद अपने गेस्ट से फोन पर सम्पर्क करके उन्हें इनवाईट करें इससे आपका समय बचेगा और फोन कॉल करने से गेस्ट को भी बुरा नहीं लगेगा |

यह सभी कार्य शादी के पन्द्रह दिन पहले ख़त्म हो जाना चाहिये | इसके बाद वे कार्य जिन्हें आप शादी की तारीख के नजदीक आने पर करेंगे |

शादी के सभी कार्यों को बाँट ले | एक सूचि में यह लिखे कि कौन सी जिम्मेदारी किस व्यक्ति को दी हैं और समय-समय पर उस व्यक्ति से जिम्मेदारी के बारे में पूछे और उन्हें याद दिलायें |
गेस्ट की रफ लिस्ट बनाकर रफ कॉपी में उनके रहने की व्यवस्था को तय करें अर्थात आपके पास कितने कमरे हैं, या किस जगह आपको उन्हें ठहराना हैं | उस जगह से आपके शादी का वेन्यु कितना दूर हैं | उसमे कितने लोग रुक सकते हैं | यह सब तय करके अलॉटमेंट लिस्ट बनाये |
बाहर से आने वाले गेस्ट से संपर्क करके तय करें कि वो किस दिन, कितने बजे आयेंगे| उसी के हिसाब से उन्हें रिसीव करने की उचित व्यवस्था करे | यह कार्य किसी विश्वसनीय को सौंपे लेकिन समय पर याद दिलाने का कार्य खुद करें |
शादी में पूजा संबंधी सभी सामग्री तैयार करके एक साथ पैक करे | शादी की पूरी रित पता करे | उसे एक जगह क्रमशः नोट करें और उसके हिसाब से उनका समय निर्धारित करे कि किस दिन कौनसी रित कितने बजे होनी हैं और उसमे कौनसी सामग्री लगेगी साथ ही उस रित में कौन से सदस्यों का होना जरुरी हैं | इन सभी बातों की लिस्ट तैयार करें और सामान को उसी तरह से अलग- अलग फंक्शन के हिसाब से पैक करे | साथ ही रित में लगने वाले अहम् सदस्यों को सूचित जरुर करें कि उन्हें कितने बजे किस रित में शामिल होना जरुरी हैं |
शादी के समय जब आप पूजा में बैठ चुके हैं तब आपको सामान लेने में असुविधा ना हो इसलिए हर एक पैकिंग के उपर एक लिस्ट लगाये जिसमे रस्म का नाम एवम उसमे लगने वाली सामग्री की लिस्ट लगी हो |इससे आपको कुछ भी याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी एवम कार्य भी आसानी से हो जायेगा | लिस्ट के होने से उसे कोई भी आसनी से ढूंढ सकेगा |
शादी के एक हफ्ते पूर्व ही अपना एवम सभी परिवारजनों का बेग तैयार कर ले | किस रस्म में कब क्या पहनना हैं उसे उसका ध्यान रखते हुए पैकिंग करें | सभी सामग्री एक बेग में इकट्ठा कर ले |
शादी की सभी रस्मो की लिस्ट बनाकर उसमे समय नोट करके उसकी कुछ प्रति बनाकर उसे उस स्थान पर लगाये जहाँ रस्मे होनी हैं | इससे क्रम में गड़बड़ नहीं होगी साथ ही समय लिखा होने पर सभी को समय का पता होगा जिससे रस्म समय पर शुरू हो सके |
शादी के दिन में सभी खास परिवार जनो को गेस्ट को अटेंड करने का काम पहले ही सौंप दे उनके रहने के हिसाब से उन्हें कहाँ भेजना हैं कितने बजे भोजन एवम ब्रेक फ़ास्ट, चाय आदि की व्यवस्था हैं यह सब जानकारी अपने मेहमानों को जरुर दे | शादी में मेहमानों का ध्यान रखना भी अहम् हैं यह जीवन भर का आपका व्यक्तित्व तय करता हैं |
शादी की प्रत्येक रस्म के लिए 10 मिनिट पूर्व खुद तैयार रहे तब ही यह उम्मीद आप अपने मेहमानों से कर पाएंगे | सभी कार्य समय पर करेंगे तो आपको पूरी शादी में बहुत आनंद आएगा |
शादी में दूल्हा एवम दुल्हन की सभी तैयारी ध्यान से करें | उनका बेग तैयार कर सभी सामग्री उसमे रखे जिससे कुछ छूटे नहीं | यह कार्य शादी के पन्द्रह दिन पूर्व से करें |
शादी में बारात के स्वागत की तैयारी की जिम्म्मेदारी जिसे दी हैं उससे पूरी जानकारी ले स्वयं दो दिन पूर्व सभी जानकारी का अवलोकन करें |
शादी के गिफ्ट्स एवम लिफाफे आदि के लिए पहले से खाली बेग तैयार रखे और इसकी जिम्मेदारी किसी विश्वसनीय एवम जिम्मेदार व्यक्ति को दे | अक्सर गिफ्ट्स से भरा बेग खो जाता हैं | अतः इसे भी विशेष कार्य में रखे |
शादी के बाद जब गेस्ट अपने घर जाते हैं तो उनका रीटर्न गिफ्ट पहले से ही तैयार करके उनके नाम के साथ रखे और उनके जाने के समय उन्हें दे | शहर के बाहर के गेस्ट को साथ में भोजन पैक करके दे उसे प्रॉपर पैकिंग में ही दे ताकि उन्हें रखने में परेशानी ना हो |
अपने घर को साफ़ करके ही शादी के स्थान पर जाए जिससे जब आप शादी के बाद घर पहुंचे तो आपको आगे की रस्मे करने अथवा रेस्ट करने में कोई परेशानी न हो |
शादी में विशेष रूप से रस्मे निभाई जाती हैं जिसकी जिम्मेदारी पंडित की होती हैं जिसके लिए आपको कुछ दिन पहले ही उपरोक्तानुसार रस्मो की तैयारी करना चाहिये इससे आपके सभी कार्य आसानी से होंगे |

रस्मो के अलावा शादी की पार्टी एवम लेडिस संगीत की तैयारी अहम् होती हैं जिसके लिए भी आपको कुछ दिन पहले से जुटना जरुरी हैं उसके लिए भी आवश्यक टिप्स उपर के बिन्दुओं में दी गई हैं |
महिला संगीत को सफल बनाने के लिए कुछ बिंदु ध्यान में रखे :

1सबसे पहले DJ की व्यवस्था कर ले |
2शादी के कौन-कौन डांस कर सकता हैं उसकी लिस्ट बनायें, हो सके तो उस मेम्बर से बात करके उसका पसंदीदा सॉंग पुछले |
3शादी में लगने वाले सभी अच्छे सॉंग जरुर इक्कट्ठा कर ले क्यूंकि सबसे बड़ी परेशानी तब होती हैं जब समय पर सॉंग नही मिलते | सॉंग में फेमस शादी सॉंग, कुछ पुराने डांसिंग सॉंग और लेटेस्ट सॉंग की लिस्ट बनाकर उन्हें एक CD,DVD अथवा पेनड्राइव में लेले |
4वैसे तो कई दिनों पहले से डांस की तैयारी शुरू हो जाती हैं लेकिन अगर आपके पास टाइम न हो तो उपरोक्त पॉइंट के हिसाब से गाने निकाल ले और स्वयं ही सॉंग का सिलेक्शन करके डांस करने वालो को बता दे |  इससे भी आसानी से एक अच्छा महिला संगीत हो सकता हैं |
5संगीत में एक अच्छा एकंर/ संचालक जरुर रखे क्यूंकि अगर संचालक अच्छा होता हैं तो दर्शकों का मन लगा रहता हैं साथ ही दर्शक खुद ही परफॉरमेंस देने आ जाते हैं |
यह थी कुछ आसान टिप्स जिनसे आप अपना महिला संगीत बेहतर बना सकते हैं | इसके आलावा अगर आप कोई कोरियोग्राफर हायर करके प्रेक्टिस करके अपना संगीत देना चाहते हैं और दे सकते हैं तो सबसे बढ़िया हैं |