Tuesday, May 17, 2016

महिला लेडीज संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट शायरी

hबीसंगीत की इस बैला को यादगार और मनोरंजक बनाने के लिए आज हम सभी यहाँ एकत्र हुए हैं, आप सभी अतिथीगणों को हम तहे दिल से स्वागत करते हैं . आशीर्वाद समारोह से पूर्व यह संगीत निशा हम सभी को एक दुसरे के और करीब लाती हैं, नये रिश्तों में जुड़ रहे परिवारों को एक दुसरे से और अधिक पहचान कराती हैं. इसी उद्देश्य के साथ कार्यक्रम की शुरुवात करते हैं

सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,
दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता
कई परिवारों का मिलन महफ़िल को है सजाता
बुजुर्गो का आशीर्वाद, खुशियों में
चार चाँद लगाता,
चार चाँद लगाता
Welcome dance by pari के लिए आ रही हैं परी इनका तालियों के साथ स्वागत कीजिये
Welcome dance

_____________________________________________________________

प्यारी परी के सुंदर डांस के बाद, अब घर की देसी गर्ल्स की हैं बारी,
पर वो तब ही आयेंगी स्टेज पर जब बचेगी तालियाँ ढेर सारी.

Desi girls

Ghar ki desi girls (vatsala, vipasha, shubhangi, chanchal, vidhi)

Nacche farrate,  ladki beautiful kar gai chul, high heels,  desi look
आ रही हैं घर की देसी गर्ल्स
दिखाने अपना जलवा
जितनी नटखट हैं वो घर मैं
उतनी ही खास हैं उनकी परफॉरमेंस
जोरदार तालियों से स्वागत कीजिये देसी गर्ल्स का
_____________________________________________________________________________

Nishu dance
Bachcha party –  nishu vansh khush

Tai tai fish, superman,  party to banti h, selfie le le

जरा लगा दो गाने इनके ओ dj वाले बाबू,
जरा….. लगा दो गाने इनके, ओsss dj वाले बाबू,
देखने में होंगे छोटे भले
देखने में होंगे छोटे भले
पर डांसिंग में हैं धासु

______________________________________________________________________________

रूकावट के लिए खेद हैं. लेकिन आपकी खिदमत में कुछ लाइने पेश हैं. अगर सही लगे तो कुबूल फरमाइए और गलत लगे तो भूल जाइये.
शादी का लड्डू
मेरे देश का एक बड़ा झोल 
पैदा होते ही बजता शादी का ढोल
सपने दिखाते शादी के ही हर दम
पढ़ले बेटा नहीं तो दहेज़ मिलेगा कम
——- Continue
_______________________________________________________________________________

अब तक था स्टेज पर छोटो का कब्ज़ा लेकिन अब आ रहे घर के बड़े दिखाने अपना जलवा जोर दार करे तालियों से स्वागत इनका
Saas dance

Saas log – mummy, badi chachi, sandhya chachi, sangeeta chachi

Dil se bandhi ek dor, badhai ho badhai,  sasural genda fool

सास बहु शायरी

बच के रहना रे बाबा
बच के रहना रे

बारी हैं अब सासो की
जरा बच के रहना रे …….
मीठी मीठी होती हैं इनकी वाणी
पर याद दिला देती हैं बहुओ को नानी
चलो सुनाये आज सास बहु की कहानी
मेरी जुबानी, मेरी जुबानी

खट्टा मीठा हैं यह रिश्ता,
सास-बहू का सुंदर किस्सा
हर महफ़िल की जान हैं ये,
एक-दूजे की पहचान हैं ये
तू तू मै मैं हैं इनकी ताल,
बाप बेटे फँस जाएँ इनके जाल
बहूँ कहे पुरब,सांस कहे पश्चिम,
जैसे करती मक्खी भिन-भिन
फिर भी हैं यह एक अनमोल रिश्ता,
सांस बहु का सुन्दर किस्सा

__________________________________________-

बड़े लोगो के जोरदार परफॉरमेंस के बाद, वापस कब्ज़ा कर रहे हैं घर के बच्चे, आ रहे हैं मानू और मिन्की Maanu minky
हैं बड़ी मजाकिया, ये भाई बहन की जोड़ी
दिन भर लड़ते झगड़ते, करते हैं रूठा रूठी
जरा गौर से देखिये इन दोनों को जनाब
हो चली हैं इनकी भी शादी की उम्र सहाब

______________________________________________________________________________

भाई बहन की इस जोड़ी के फाडू डांस के बाद अब हैं जिनकी बारी उनका कीजिये पहले तालियों से जोरदार स्वागत
Babhi log lo chali mai

Lo chali mai

दिल को थाम कर बैठे
देवियों सज्जनों, दिल को थाम कर बैठे
अब बारी हैं उनकी
जिनके नाम से बड़े भैया हैं ऐठे

पिछली बार की बात थी
जब भैया घोड़ी पर सवार थे
आज देखो कैसे चूहा पार्किंग में लगाकर आये हैं
अरे इतना भी ना शरमाइये
जरा भाभियों का नजराना तो
कबूल फरमाइए

आने वाली हैं घर में देवरानी, इसलिए ख़ुशी हैं झूम रही हैं जेठानी

तालियों से करे उनका स्वागत

________________________________________________________________________________

Bawri girls
भाभियों के परफॉरमेंस के बाद अब स्टेज पर हैं बावरी गर्ल्स, जोरदार तालियों की गडगडाहट के सात करे उनका स्वागत

Bawri girls (vibhuti surbhi vishakha)

London thumakda, ghani bawri, banno tera swagger

इनका हैं अपना अगल स्टाइल
हैं चटपटी बातों की सुंदर फाइल
गुस्से में बन जाती हैं मिसाइल
बच के रहना
अब विभूति, सुरभि, विशाखा हैं,
स्टेज पर आई

__________________________________________________________________________________

Vipasha solo

बावरी गर्ल्स के फाडू तोडू डांस के बाद तालियाँ तो बनती हैं

पर बचाकर रखे इन्हें आगे किसी और की बारी हैं

बड़े भाई की छोटी सी बहना
काम हैं इनका दिन रात ठुमकना
आज मिला हैं इन्हें मौका
लगायेंगी परफॉरमेंस का चौका
दिल थाम कर रहे इनका इन्तजार
हैं यह बिपाशा बासु कलाकार

____________________________________________________________________________________

Vidhi cinky
विपाशा के बाद अब हैं शांत बालाओ की बारी
बजाइए पहले ढेर सारी ताली

चुप चुप रहती हैं ये बहनों की जोड़ी
इनके शांत स्वभाव पर मत जाइये

चुपा चुपी में कर जाती हैं तोड़ा फोड़ी
जरा जोरो से तालियाँ तो बजाइए

आ रहे हैं विधि और चिंकी

________________________________________________________________________________

Appu bhaiya bhabhi
Appu bhaiya priyanka bhabhi (couple)

Prem ratan,  dard karara,  jb se hui h shadi

भैया भाभी शायरी

दर्दे दिल बयाँ करने हैं आये
आखिर बार दुल्हे को समझाने हैं आये
शादी नहीं हैं वो लड्डू जिसे खाकर बस मजा आये
ये तो वो फंदा हैं जिस गले पड़े वो पछताये

आपबीती कहने आ रहे हैं भैया भाभी के जोड़े

____________________________________________________________________________________

Devrani jhethani

देवरानी जेठानी शायरी

Sandhya chachi chacha

Sandhya chachi (jhethani) sangeeta chachi (devrani)

Devrani jhethani ki nok jhok wala song
Bolri jhethani

सास बहू ड्रामा तो हर घर की हैं कहानी
पर आ रही हैं जलवा दिखाने घर की देवरानी जेठानी
ये जोड़ी भी कभी संग नहीं चलती
पतियों के लिए ये आफत भी वर्ल्ड वार से कम नहीं होती

बाते हैं इनकी बहुत निराली
जैसे नमकीन संग चाय की प्याली,
ऐसी हैं हमारी तायजी और चाची
सरस्वती,लक्ष्मी जैसी हैं बड़ी सयानी
आ रही हैं स्टेज पर देने एक दुसरे का साथ
संध्या चाची, संगीता चाची देवरानी जेठानी

____________________________________________________________________________________

All brother sister

All brother sister dance dedicated to gajju bhaiya

भाई बहनो के बिना क्या आएगा महफ़िल में मजा
भाई बहनो के बिना क्या आएगा महफ़िल में मजा
कुँवारे हैं अब तक, करवाकर शादी, दो इन्हें भी सजा
बारात सजाने का काम होता हैं इन अलबेलो का
लोट लोट कर दिखाते हैं ये डांस नागिन का
सावधान हो जाओ गज्जू भैया,
आ रहे हैं सब करने, ता ता थैया

No comments:

Post a Comment