Sunday, July 31, 2016

अनेक जटिल रोगो से बचाने वाला एक चमत्कारिक ड्रिंक।

अनेक जटिल रोगो से बचा कर जीवन शक्तिदायक हैं ये ड्रिंक। अगर किसी बिमारी के बाद आपका शरीर कमज़ोर हो गया हैं, अक्सर बीमार रहते हैं, नज़ला जुकाम रहता हो, रोग प्रतिरोधक शक्ति कमज़ोर हो गयी हो, जोड़ो में दर्द हैं, यूरिक एसिड बढ़ा हुआ हैं, मधुमेह हैं, मोटापा हैं, हृदय रोग हो, शरीर में जान नहीं हैं, सुस्ती छायी रहती हैं तो ये इन सब बीमारियो को दूर करने में अदभुत हैं। आइये जाने इस पेय को बनाने की विधि।

आवशयक सामग्री।
लहसुन की छिली हुयी कली – 8
तुलसी के पत्ते – 15
पोदीने के पत्ते – 15
जीरा – आधा चम्मच
अदरक का टुकड़ा – छोटा सा (उपरोक्त सामान के बराबर)
नमक और काली मिर्च – स्वादानुसार

बनाने की विधि।
ऊपर सारे सामान को थोड़े से पानी में डालकर सिलबट्टे पर पीस लीजिये। ये चटनी की भाँती हो जायेगा, इस चटनी को एक गिलास पानी में डालकर उबाले। उबलते उबलते आधा रह जाए तो छानकर स्वाद के लिए आधा निम्बू निचोड़ कर पी लीजिये।

सेवन की विधि।
यह पेय दिन में दो बार पिया जा सकता हैं। सुबह नाश्ते से एक घंटा पहले और शाम को भोजन के एक घंटा पहले या भोजन के एक घंटे के बाद।

इसको आज़माने के बाद आपको उन बीमारियो में भी लाभ होगा जो यहाँ पर लिखी नहीं गयी हैं। क्युकी ये पुरे शरीर के तंत्र पर काम करता हैं। और ये शरीर को डीटोक्सिफाई कर के शरीर के अंगो में नयी जान डाल देता हैं। लिवर के Detoxification में भी महत्वपूर्ण हैं ये जूस।

विशेष – अगर घर में सिलबट्टा ना हो तो बाजार से ले आये। क्युकी सिलबट्टे पर जब कोई चीज बनायीं जाती हैं तो इसमें सिलबट्टे पर रगड़ खाने से पत्थर से कई पोषक तत्व भी मिल जाते हैं जो खाने को कई गुना सेहतमंद कर देते हैं।
खैर जो लोग अब बड़े शहरो में रहते हैं और उनको ये नसीब में ही नहीं हैं वो मिक्सर से इसको पीस कर प्रयोग करे।

Saturday, July 30, 2016

दमा या अस्थमा कितना भी पुराना हो 3 दिन में आराम मिल जाए इस अचूक नुस्खे से ….

कहते हैं के अगर किसी को दम (अस्थमा या श्वांस रोग) हो जाए तो ये उसकी मौत के साथ ही जाता हैं। और फिर दमा का प्रकोप सर्दियों में अक्सर और भी बढ़ जाता हैं। मगर आज हम आपके लिए ले कर आये हैं एक ऐसा प्रयोग जो हमारे बहुत से भाइयो द्वारा अनुभूत हैं और अनेक लोगो का दमा इस से बिलकुल सही भी किया हैं, और अनेक वैध लोग भी इस प्रयोग को अक्सर इस्तेमाल करते हैं।

नुस्खे के बारे में जानिए

दमबेल (tylophora indica)

दमबेल (दमबूटी) का एक पत्ता ले इसको गोली की तरह बना कर इसमें एक काली मिर्च डालिये और पान की तरह चबा चबा कर सुबह खाली पेट खा लीजिये। ऊपर से थोड़ा गर्म पानी पी लीजिये।

कुछ देर में उल्टी हो सकती हैं, जो के एक अच्छा संकेत हैं। उलटी होगी और आपके शरीर में जमा हुआ कफ निकल जाएगा। ये स्वाभाविक प्रक्रिया हैं घबराये नहीं, जब कफ निकल जाएगा तो उलटी अपने आप बंद हो जाएगी।

इस प्रकार तीन दिन सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से दमा जैसे भयंकर और कठिन रोग से पीड़ित रोगी को पूर्ण आराम मिल जाता हैं। अगर तीन दिन में इसका पूर्ण लाभ ना मिले तो इस प्रयोग को एक सप्ताह तक किया जा सकता हैं।

इसके बाद रोगी को एक महीने तक घी, तेल व् सभी प्रकार की खट्टी व् ठंडी चीजो से परहेज करना चाहिए।

अलसी और लौंग का ये शक्तिशाली मिश्रण मोटापा और शरीर के परजीविओं को कुछ ही दिनों में ख़तम कर देगा…


आप में से बहुत सारे लोगों के रसोई घर में अलसी और लौंग पहले से ही मौजूद होंगी|इन दोनों को मिलाने से हेरान करने वाले नतीजे देखने को मिलते हैं| ये चर्बी को पिघला देगा वो भी चमत्कारी ढंग से |

आम तौर पर लोगों को लगता है शरीर में जमा उर्जा हे शारीरिक वसा है जिसको पिघलाने के लिए एक आहार का पालन करना ज़रूरी है|जब के हकीक़त में और भी बहुत कुछ करने की ज़रूरत है |शरीर में उर्जा के और भी स्रोत होते हैं जो चर्बी के जमा होने या पिघलने में ख़ास भूमिका निभाते हैं|

शरीर में उर्जा दो मुख्य स्रोत होते हैं प्रोटीन और स्टार्च |शरीर के इनको इस्तेमाल करने के तरीके से ही ये पता चलता है के शरीर में चर्बी किस तरह इस्तेमाल हो रही है |

अगर आपको कभी कभी मीठा खाने के इच्शा होती है तो उसको ख़त्म किया जा सकता है लेकिन अगर आपको बार बार मीठा खाने के चाहत हो और मीठा खाने से भी चाहत कम न हो तो इसका मतलब या तो आपको उच्च स्तर का तनाव है या फिर आपके शरीर में परजीवी हैं| बार बार होने वाली cravings इन अनचाहे परजीवी की वजह से हे होती है|

सामग्री
100 ग्राम अलसी
10 ग्राम सूखे लौंग

विधि

ग्राइंडर की मदद से दोनों चीज़ों को पीस कर पाउडर बना लें | 3 दिन तक सुबह 1 चमच इस मिश्रण को  लें | आप इसे पानी या नाश्ते में मिला कर भी ले सकते हैं| आपको ये औषधि 3 दिन तक लेनी है फिर 3 दिन तक अन्तराल डालना है | 3 दिन बाद दोबारा इसे लेना शुरू करें और एक महीने में आपको इसका असर दिखाई देने लगे गा | इसके साथ साथ विटामिन्स और खनिज भी सही मात्रा में लेना बेहद ज़रूरी है | इनकी सही मात्रा आपको कसरत करने और सक्रिय रहने में मदद करती है|

घर पर बनाइए चटपटे कुरकुरे फ्रेंच फ्राइज

घर पर बनाइए चटपटे कुरकुरे फ्रेंच फ्राइज

सामग्री:

1. 3 बड़े आलू
२. तेल
3. २ चुटकी पिसी काली मिर्च
4. 1/4 छोटी चम्मच चाट मसाला
5. टोमेटो सॉस

विधि:

1.French fries बनाने के लिए हम ऐसे आलूओं को चुनते है , जिनमे स्टार्च की मात्रा कम हो। low starch आलू की पहचान उसके छिलके से होती है। ऐसे आलू जिनका छिलका पतला पपड़ी बनकर निकलने वाला हो, french फ्राइज के लिए उपयुक्त माने जाता है.

2.सबसे पहले आलूओं को छीलकर लंबे पतले pieces में काट ले।

3.अब एक बर्तन में नमक डालकर पानी गर्म होने रखें और उबाल आने पर आलू केpieces को इसमें 4-5 मिनट तक उबालें।

4.आलूओं को थोड़ी देर ठंडा होने दें और कपडे से अच्छी तरह पोंछ लें , फिर एक कड़ाई में तेल डालकर आलू के pieces को हल्का सा तल लें. एक बात का ध्यान रखें कि आलूओं को deep fry नहीं करना है क्योंकि हम इन्हें बाद में फिर से तलेंगे।

5.फिर इन pieces को फ्रिज में1/2 घंटे के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। इस स्टेप को भूलें न , फ्रेंच फ्राइज को क्रिस्पी बनाने के लिए पहले फ्राई के बाद उन्हें ठंडा करना जरुरी है।

6.ठंडा होने के बाद , आलू के pieces को कड़ाई में तेल पर धीमी आंच पर हल्का सुनेहरा रंग होने तक deep fry करें.

7.आपके क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज तैयार हैं. अब इसमें पिसी काली मिर्च, चाट मसाला और नमक मिलाकर टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

टिप्स:

1.आलू के pieces को पतला काटने से ये और भी क्रिस्पी बनते हैं.

2.आलू के pieces को उबालते समय इस बात का ध्यान रखें की वे बहुत ज्यादा न पकें, अगर आलू बहुत ज्यादा पक जायेंगे तो अन्दर से क्रिस्पी नहीं होंगे.

3. आलू के pieces को तलते समय सावधानी रखें, क्योंकि उबले हुए आलूओं में कुछ पानी बचा होता है जिससे तलते समय तेल आप पर उचट सकता है.

4. जिस दिन फ्रेंच फ्राइज बनाना हो , उस दिन आलू के pieces को पानी में उबालकर और हल्का तलकर पहले से ही फ्रिज में ठंडा होने रख दें, जिससे दोबारा तलकर आप उन्हें जल्दी से सर्व कर सकें।

5. French Fries को deep fry करने के बाद तुरंत सर्व करना चाहिए, वर्ना इनका कुरकुरापन समय के साथ कम हो जाता है.

Friday, July 29, 2016

शरीर की सभी बीमारियों को दूर करे दालचीनी वाला दूध

क्‍या आप अपनी दिनभर की थकान मिटा कर रात में आराम की नींद सोना चाहते हैं? या फिर आपको कैंसर और मधुमेह जैसी घातक बीमारियों से सदा के लिये बचाव चाहिये? तो ऐसे में आपके लिये दालचीनी वाला दूध काफी फायदेमंद हो सकता है।

जैसा की आप सभी जानते हैं कि रात में गरम दूध पीने से नींद काफी अच्‍छे से आती है। ऐसा इसलिये क्‍योंकि इसमें अमीनो एसिड होता है जो आपके दिमाग को शांत कर के नींद दिलाता है।

और अगर इसके साथ आप दालचीनी तथा शहद मिला दें, तो इसमें एंटी बैक्‍टीरियल गुण बढ़ जाते हैं, जो स्‍किन प्रॉब्‍लम और इंफेक्‍शन से लड़ने में सहायक हो जाती है। इसके अलावा यह दूध आपके दिमागी तनाव को दूर करने के साथ साथ मोटापा घटाने में भी मददगार है।

अच्छी नींद के लिए

अगर आपको अच्‍छी नींद नहीं आती है तो आपको दालचीनी वाला दूध पीना चाहिये। सोने से पहले एक गिलास दालचीनी वाला दूध लें, इससे आपको अच्छी नींद आएगी।

मजबूत हड्डियों के लिये

दालचीनी वाले दूध में शहद मिला कर पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं। विशेषज्ञों की मानें तो इस दूध के नियमित सेवन से गठिया की समस्या नहीं होती है।

कैंसर से बचाए

शहद और दालचीनी में पाया जाने वाला कैमिकल आपको सदा के लिये कैंसर से बचाएगा।

शरीर की इम्‍यूनिटी बढाए

नियमित दालचीनी वाला दूध पीने से शरीर की इम्‍यूनिटी बढ़ती है। यह दूध पुराने जमाने से ही बच्‍चों को पिलाया जाता था, जिससे उनकी शक्‍ती बढ़े।

अच्छे पाचन के लिए

अगर आपकी पाचन क्रिया अच्छी नहीं है तो दालचीनी वाला दूध पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। इसके साथ ही गैस की प्रॉब्लम में भी ये राहत देने का काम करता है।

मधुमेह रोगियों के लिये फायदेमंद

कई अध्ययनों में इस बात की पुष्ट‍ि हो चुकी है कि दालचीनी में कई ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। दालचीनी वाला दूध खासतौर पर टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।

गले की खराश और दर्द के लिये

दालचीनी गले के दर्द को ठीक करती है। दालचीनी वाला दूध बनाने के लिये एक पैन में दूध गरम करें, उसमें दालचीनी का एक छोटा टुकडा डालें और गैस को बंद कर दें। फिर इसमें शहद मिला कर छान कर पियें।

खूबसूरत बालों और त्वचा के लिए

दालचीनी वाला दूध पीने से बालों और स्क‍िन से जुड़ी लगभग हर समस्या दूर हो जाती है। इसका एंटी-बैक्टीरियल गुण स्क‍िन और बालों को इंफेक्शन से सुरक्षित रखता है।

दालचीनी वाला दूध बनाने की विधि-

एक भगौन में दूध गरम करें, फिर उसमें दालचीनी का छोटा टुकड़ा डालें और गरम करें। फिर गैस बंद कर दें और दूध में शहद मिला कर उसे छान लें। फिर इसे पियें।

चेहरे पर बर्फ लगाने के ये फायदे जान कर चौंक जायेंगे आप..

असली सुन्दरता सुंदर दिखने के साथ साथ सुंदर महसूस करने तथा मानसिक रूप से सुंदर होने से है |आज कल सुंदर कौन नहीं दिखना चाहता , ख़ास कर औरतों में | लेकिन हमारे व्यस्त जीवन शेली में हमारी खुबसुरती कॉस्मेटिक्स पर निर्भर हो गयी है , हम यह भूल गये है के बढती उम्र के साथ साथ हमे एन कॉस्मेटिक्स की वजह से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है |
आपने भी अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि चेहरे पर चमक लानी है तो बर्फ लगाओ. हो सकता है आपने कुछ लोगों को ऐसा करते हुए देखा भी हो.
सुन्दरता को निखारता है बर्फ का टुकड़ा (ice cube)
बर्फ का टुकड़ा ना केवल पानी या शर्बत में डालने के ही काम आता है बल्कि इसके इतने सारे सौंदर्य उपयोग हो सकते हैं कि आप सोंच भी नहीं सकती। आपकी सौंदर्य से संबन्‍धित जितनी भी परेशानियां हैं, वह सब बर्फ का टुकड़ा हल कर सकता है।

आइये जानते हैं  के एक बर्फ  का टुकड़ा हमारी सुन्दरता को कैसे निखार सकता है |

कील मुंहासे या सन बर्न में :–

अगर आप अपने चेहरे पर होने वाले कील और मुंहासों से परेशान है तो बजारू क्रीमो का उपयोग करने की बजाये एक मलमल का कपड़ा लीजिये उस में एक बरफ का टुकड़ा डाल कर हलके हाथो से अपने चेहरे पर मालिश कीजिये आप इस से मिलने वाले परिणामों से दंग रह जये गे |

चेहरे की चरबी को कम करने के लिए :–

एक बर्फ  का टुकड़ा आप के चेहरे की चरबी को कम करने में आप की बहत सहयता कर सकता है | एक बर्फ  का क्यूब आप के चेहरे की चरबी को नियंत्रण रखने की क्षमता रखता है | 2-4 हफ्तों तक अपने चेहरे को बरफ के क्यूब के पानी से धोएं , आपके चेहरे की चर्बी कम हो जाये गी |

बडे़ रोमछिद्र के लिए :–

अगर आप बड़े रोमछिद्रों से परेशान है  तो बरफ के टुकड़े से 30 दिन में आपकी समस्या दूर हो सकती है | बरफ के टुकड़े को कॉटन के कपडे में लपेट कर तीस दिन लगातार मालिश करें  , ठीक हो जयेगा |

आखों के लिये :–

दिन भर काम की थकान , देर रात जागना या लैपटॉप,कंप्यूटर पर काम करने के बाद अगर आप अपनी आखों पर बरफ की मालिश करो गे तो दिन के तनाव के साथ साथ आखों की सोज भी ठीक हो जये गी तथा आँखों में नई चमक आ जाये गी |

डार्क सर्कल के लिए:–

आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने के लिए तरह-तरह के उत्पाद बाजार में मौजूद हैं. पर आप चाहें तो बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कारगर होने के साथ ही सुरक्षित भी हैं. अगर आपको बेहतर परिणाम चाहिए तो आप खीरे के रस और गुलाब जल को आइस क्यूब ट्रे में डालकर जमा सकते हैं. इसके इस्तेमाल से डार्क सर्कल की समस्या बहुत जल्दी दूर हो जाएगी.

बर्फ के अन्य फायदे :–

गोरी और चिकनी त्वचा :- बर्फ  त्वचा को गोरा और चिकना करने में मददगार है |

चेहरे के रोयें :- बर्फ के टुकड़े से चेहरे पर मालिश करने से चेहरे के रोएं हट जाते है |

सन बर्न :- गुलाब जल में बर्फ  का टुकड़ा डाल कर रगड़ने से सन बर्न से तुरंत आराम मिलता है

शिकन हटाने के लिए :- आप के चेहरे पर किसी भी कारन पड़ी झुर्रियों , बर्फ  की मालिश से ठीक हो सकती है |

Thursday, July 28, 2016

आँतों की सफाई और विषैले पदार्थों से मुक्ति केवल दो घरेलु औषधिओं से..!!

छुट्टी के दोरान अपने खूब खाया पिया और अब आपको जरूरत है अपने पाचन तंत्र तरोताजा करने की और विषैले तत्वों शारीर से साफ करने की तो हम आपको ऐसी औषधि बताएँगे जो आपके पेट को साफ करने में मदद करेगी , इस औषधि में केवल दो चीज़ों का इस्तेमाल होता है और ये बहुत ही जल्दी असर दिखता है |

ये 2 तत्वों से बनी ड्रिंक बनाने में बहुत ही आसान  है और हमरे सम्पुरण पाचन तन्त्र को स्वच्छ करने में कारगर है | ये ड्रिंक शरीर से फालतू  पदार्थों को निकालने में मदद करता है और  पाचन तन्त्र को मज़बूत बनाता  है |


ये कैसे काम करता है –

इस में इस्तेमाल किया जाने वाल एक तत्व है unfiltered सेब का सिरका,जो के  आज कल मेडिकल शोधकर्ताओं और वो लोग जो  बिमारिओं के लिए प्राक्रतिक तरीकों की खोज में रहते  हैं के लिए आकर्षण का कारन बना हुआ है | सेब के सिरके के अनेक गुण हैं लेकिन इसकी कीमत इसके हमारे पेट और सम्पुरण सेहत के लिए होने फायदों के सामने कुछ  भी नहीं है | इस सिरके में बहुत सारे nutrients होते हैं कियोंके इसको फ़िल्टर नहीं किया जाता ,ये सिरका पेट साफ करने के लिए सबसे अच्चा है |

सेब का सिरका पाचन शक्ति को मज़बूत करता है और हाई ब्लड शूगर और उच्च रकत चाप को ठीक करने भी सहायक है |

ड्रिंक तयार करने की विधि :

इसे तयार करने की विधि बेहद आसान है , इसको तयार करने के लिए आपको सेब का सिरका और  आर्गेनिक शहद चाहीये | सेब का सिरका इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छी तरह हिला लें ता के बोतल के नीचे जमा हुआ पदार्थ उपर अ जाये |

एक गिलास गर्म पानी में :

2 बड़े चमच सेब का सिरका 

2 बड़े चमच शहद

इसे  अच्छी तरह मिलाये  जब तक शहद पानी में घुल न जाये , इस ड्रिंक को सुबह नाश्ते से पहले पिए और दिन में किसी भी समय पी सकते हैं जब भी आपको पेट की कोई समस्या हो |

इस ड्रिंक के फायदे :

मधुमेह में लाभकारी
मोटापा कम करता है
कैंसर को रोकने में मदद करता है
शक्तिशाली anti oxidant
रोगाणुरोधी
कोलेस्ट्रोल कम करता है
ब्लड प्रेशर कम करता है
एक स्टडी दुआरा  ये प्रमाणित किया गया है के ये कई तरह के कैंसर सेल्स को ख़त्म करने में मदद करता है |

दूसरी तरफ आर्गेनिक शहद शरीर से विषैले  तत्वों को निकालने और पेट को साफ करने में मदद करता है |Biomedicine और Biotechnology नामक जनरल में प्रकाशित हुए एक  शोध के अनुसार शहद कोलोन कैंसर को कम करने में मदद करता है इस में एक eugenol नाम का तत्व पाया जाता है जिसमे anti कैंसर गुण पाए जाते हैं |

कच्चे शहद में और भी कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कैंसर के सेल्स को ख़त्म करते हैं | इस में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे पाचन तन्त्र में अच्छे बैक्टीरिया की तादाद को बढाते हैं जो खाना हजम कारने और nutrients को सोखने में मदद करते हैं |

दो दिनों में चेहरे को गोरा करने के सबसे बेस्ट 10 घरेलु उपाय, भूल जाओंगे गोरा करने वाली क्रीम को भी

गोरेपन में कमी आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे, कड़ी सूरज की धूप, प्रदूषण, झाइयां या फिर चेहरे पर दाग-धब्बे आदि। बाजार में मिलने वाले स्किन केयल प्रोडक्ट संवेदनशील त्वचा के लिये बडे़ ही हानिकारक माने जाते हैं। बेहतर है कि आप घर में रखी प्राकृतिक चीज़ों का ही प्रयोग करें क्योंकि इनसे किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होती।
निखार पाने के लिए महंगी से महंगी क्रीम, लोशन का इस्तेमाल करना बंद कीजिये और हमारे द्वारा बताए जाने वाले इन बेहतरीन उपाय का प्रयोग करें।
आइये जानते हैं कौन से हैं वे घरेलू नुस्खे जो बना सकते हैं आपको दो दिन में गोरा :

बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा और पानी मिला कर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले मुंह को फेस वॉश से धो लें।
2. दूध-केला : पके हुए केले को थोड़े से दूध के साथ पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

3. गुलाब जल : यह आपके चेहरे को टोन कर के पोषण पहुंचाएगा। रोज वॉटर को मिल्क के साथ लगाएं। अच्छा होगा कि आप इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा ब्राइट बनेगी।

4. एलोवेरा जैल : ऐलोवेरा जैल आपकी त्वचा को गोरा, साफ और नम बनाएगा। इसे चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट के लिये लगाएं।

5. सूरजमुखी बीज : थोड़े से सूरजमुखी बीज को रातभर दूध में भिगो कर रख दें। फिर सुबह इसमें हल्दी और केसर के कुछ धागे डाल कर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। कुछ ही दिनों में आपका चेहरा गोरा बन जाएगा।

6. आम का छिलका : थोड़े से आम के छिलको को दूध के साथ पीस कर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाने के बाद पानी से धो लें। इससे सन टैन मिट जाएगा और चेहरा गोरा बन जाएगा।

7. शहद : शहद को कुछ बूंदों को नींबू और थोडे़ से दही के साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे साफ कर लें। इससे चहरा गोरा बनेगा और गंदगी भी साफ होगी।

8. शक्कर से स्क्रब करें : शक्कर को नींबू के रस के साथ मिक्स करें और हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। इससे डेड स्किन हटेगी और गंदगी बाहर निकलेगी।

9. नारियल पानी : दिन में दो बार चेहरे पर नारियल पानी लगाएं। इसेस दाग धब्बे, झाइयां दूर होती हैं। त्वचा में गोरापन आता है।

10. पानी का ज्यादा सेवन : पानी शरीर से गंदगी को बाहर निकालता है और चेहरे को टाइट बना कर झुर्रियां मिटाता है। इस वजह से चेहरा साफ और अच्छी नींद लें आपको दिन में 8 घंटों की नींद लेनी जरुरी है। इससे आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल मिटेगें। साथ ही इससे प्राकृतिक ग्लो आएगा और चेहरा गोरा लगेगा।गोरा दिखता है।

स्वच्छ, सुंदर त्वचा हर औरत का सपना होता  है। और इस के लिए बाज़ार में कैमिकल युक्त फेशिअल क्रीमो की भरमार है | जिस से बहुत सारे साइड इफैक्ट हो सकते हैं इसी  लिए आज  हम आप के लिए एक ऐसा फेशिअल पैक लेकर आये हैं जो आपकी त्वचा को 10 साल तक जवां बना देगा | इसमें केवल  दो घरेलु समग्रिओं का उपयोग होता जो हैं बेकिंग सोडा और नारियल का तेल |

आप इस प्राकृतिक फेस  क्लीनर का  नियमित रूप से उपयोग करते हैं, तो आप आसानी से  मुँहासे, दाग धब्बे ,चेहरे की सिअहियाँ और कई कॉस्मेटिक समस्याओं  से छुटकारा पा सकते  है। साथ ही, यह  प्रभावी ढंग से  त्वचा की मृत  कोशिकाओं, अतिरिक्त sebum और मलबे को हटाने  अद्भुत काम करता  है।

इसके इलावा ये त्वचा के छिद्रों की सफाई , मुहासों से छुटकारा और blackheads को रोकने में बहुत ही कारगर है |

इस औषधि का इतना प्रभावशाली होने की वजह इस में शामिल समग्रिओं का मिश्रण हैं बेकिंग सोडा त्वचा के ph लेवल को संतुलित करता है जिस से मुहासों को रोकने में मदद मिलती है

दूसरी ओर, नारियल तेल अद्भुत जीवाणुरोधी, चिकित्सा और मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर है । यह त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार के लिए बेहद फायदेमंद है।

सामग्री :

2 चमच शुद्ध नारियल तेल     (2 tsps. extra virgin coconut oil)
1 चमच बेकिंग सोडा             (1 tsp. baking soda (aluminum-free)
दिशा-निर्देश :

एक छोटी कटोरी में सामग्री ब्लेंड कर के एक पेस्ट की तरह मिश्रण बना लें ।
अपने चेहरे पर इस पेस्ट को धीरे धीरे हलके हाथों से रगड़ें |
लगभग 5 मिनट के लिए ऐसा करें |
इसके बाद गुनगुने पानी से इसे साफ़ कर दें
नारियल तेल आपकी त्वचा को  हाइड्रेट कर देगा इस लिए  बाद में  moisturizer का उपयोग करने की जरूरत नहीं है।

Wednesday, July 27, 2016

दवाओं से भी अधिक गुणकारी है आम की पत्तियां..यूं छू-मंतर हो जाएँगी बीमारियाँ

दवाओं से भी अधिक गुणकारी है आम की पत्तियां..यूं छू-मंतर हो जाएँगी बीमारियाँ…
आम के साथ-साथ इसकी पत्तियों भी हमारे लिए बहुत ही गुणकारी होती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुण होने के कारण यह लगभग हर बीमारी का आसानी से इलाज कर सकती है, आइए जानें कैसे।

आम की पत्तियां के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ-
गर्मियों में सबसे ज्‍यादा मिलने और पसंद किये जाने वाले फलों के राजा आम के बिना गर्मियां अधूरी सी लगती है। यह काफी स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए लाभकारी भी होता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आम के साथ-साथ इसकी पत्तियों भी हमारे लिए बहुत ही गुणकारी होती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुण होने के कारण यह लगभग हर बीमारी का आसानी से इलाज कर सकती है। इसके अलावा इसमें बहुत अधिक मात्रा में विटामिन सी, बी और ए भी पाया जाता है। आम की पत्‍तियां एक ऐसा खजाना हैं, जो आपको फ्री में ही मिलता है। इसलिये इसे अच्‍छी ढंग से प्रयोग करें। आम की पत्‍तियां साल भर में मौजूद रहती हैं, इसलिये आपको बीमारी दूर करने के लिये किसी खास मौसम का इंतजार करने की जरुरत नहीं है।

प्राचीन चीनी दवाइयों में आम के पत्तों का अर्क डायबिटीज और अस्थमा के इलाज में उपयोग किया जाता है। आम के पत्तों में कैफीक एसिड जैसे फिनॉलिक, मैगीफेरिन जैसे पॉलिफिनॉल्स, गैलिक एसिड, फ्लेवोनोइड्स और कई अस्थाई यौगिकों जैसे घटक पाए जाते हैं। ये सभी गुण आम को अच्छा एंटी-डायबिटीक, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी-एलर्जिक प्राकृतिक उत्पाद बनाते हैं।

ये हैं आम के खास गुणः-
ब्लड शुगर नियंत्रण –
ऐसा आम के पत्तों में मौजूद टैनिन की वजह से होता है। आम के पत्तों से निकला अर्क इंसुलिन उत्पादन और ग्लूकोज का प्रसार ब्लड शुगर का स्तर घटाता है। पढ़िये, किस तरह से आपका ब्लड शुगर लेवल आपके स्वभाव को प्रभावित करता है।

कम कोलेस्ट्रॉल-
आपको याद रखना चाहिये कि डायबिटीज आपके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को प्रभावित करता है और हृदय उनमें से एक होता है। कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर आपके हृदय को व्यापक तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आप शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं तो बाकी चीजें आपके लिये स्वतः खराब होने लगती है। चूंकि आम के पत्तों में फाइबर, पेक्टिन और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है, जो आपके कोलेस्ट्रॉल, खासतौर पर एलडीएल या हानिकारक कोलेस्ट्रॉल के लेवल को घटाता है। इसके अलावा फल में मौजूद फ्लेवोनोविड्स लिपिड लेवल को कम करने में मदद करता है। इससे आपकी धमनियां मजबूत और स्वस्थ बन सकती है।

डायबिटीक रेटिनोपैथी का इलाज-
आम के फल के साथ-साथ पत्तों में भी विटामिन ए होता है, जो आंखों के लिये बेहद फायदेमंद होता है। यही कारण है कि पत्ते भी आंखों को खराब होने से बचा सकते हैं, साथ ही ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने में भी मदद करते हैं।

गॉल ब्‍लैडर और किडनी स्‍टोन से बचाये-
डायबिटीज के चलते किडनी फेल होना बेहद आम है। अनियंत्रित ब्लड शुगर लेवल से यह बड़ी समस्या सबसे पहले होती है। आम का सेवन करने से इस समस्या से बचने में काफी मदद मिलती है। आम की पत्तियों से किडनी में पथरी की समस्या को हल करने और किडनी को सेहतमंद रखने में मदद मिलती है। इसी तरह यह आपको पित्ताशय की पथरी से निजात पाने और लिवर को सेहतमंद रखने में भी मदद करता है।
अस्‍थमा से बचाये-
आम की पत्तियां अस्‍थमा की बीमारी को कंट्रोल और इससे आपको बचाती हैं। आम की पत्तियां चाइनीज दवाओं में भी बहुत प्रयोग की जाती हैं, आप अस्थमा से निजात पाने के लिए इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर थोड़ा सा शहद मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं

पेट के लिये रामबाण-
प्रकृति हमें कई बीमारियों का उपचार स्वयं उपलब्ध कराती है, आमतौर पर प्राकृतिक उपचार के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। पेट की बीमारी  के लिये में आम के मुलायम पत्ते आपके लिये संजीवनी का काम करते हैं। थोड़ी सी आम की पत्‍तियों को गर्म पानी में डालें, बर्तन को ढंक दें और रातभर के लिये इसे ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह पानी को छान कर खाली पेट पी जाएं। इसे नियमित पीने से पेट की सारी गंदगी बाहर निकल जाती है और पेट का कोई रोग नहीं होता।

आम की पत्तियां इस्‍तेमाल करने का तरीका-
-हल्के हरे रंग के छोटे आकार के आम के पत्तों को तो़ड़ लें, उन्हें अच्छे से धोएं और छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर चबाइये।

-आम के कुछ पत्तों को तोड़िये और रात भर के लिये बर्तन में भिगो दें। अलसुबह इसका सेवन करें। ध्यान रखें इसका सेवन खाली पेट ही करें।

-पत्तियों को धो कर धूप में सुखाएं और पावडर बना लें। इस पावडर की एक चम्मच लें और एक गिलास पानी में मिलाकर पी लें। रोज सुबह एक चम्मच सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।