Wednesday, May 1, 2019

आसानी से बाथरूम साफ़ करने के तरीके। बेकिंग सोडा के उपयोग 

गर आप अपने बाथरूम की सफ़ाई के लिए, हानिकारक केमिकल्स का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं, तो इसका सबसे आसान और कारगर उपाय है आपके ही किचन में रखा बेकिंग सोडा! यह न केवल किफ़ायती है बल्कि एकदम सुरक्षित भी। बेकिंग सोडा की सबसे ख़ास बात तो ये है की एसिड और फ़िनाइल की अपेक्षा इसे आप किसी भी तरह की सतह पर इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिना किसी नुक्सान के। तो आइए देखते हैं, किस प्रकार बेकिंग सोडा और गर्म पानी से आप एक चमचमाता बाथरूम पा सकते हैं।


१) टॉयलेट के लिए


टॉयलेट बोल में दाग लगना बहुत आम बात है पर इसका आसान इलाज है- बेकिंग सोडा। टॉयलेट में थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। बाद में, उसमें विनेगर डाल कर ब्रश से साफ़ कर लें। इससे दाग भी दूर हो जाएंगे और टॉयलेट में बदबू भी नहीं आएगी।


२) शावर स्टॉल और काँच के लिए


बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। अब काँच की गीली सतह पर इस पेस्ट को स्पंज या मुलायम ब्रश से मलें। बाद में साफ़ पानी से धो लें। इससे काँच पर जमे साबुन और पानी के दाग छूट जाएँगे। ये तकनीक आप अपना बाथटब साफ़ करने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।


३) फ़्लोर और टाइल्स के लिए


बाथरूम के फ़र्श से काई या किसी भी प्रकार की फ़ंगस से निजात पाने के लिए, बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं। इसके लिए 3 कप सोडा में 1 कप गर्म पानी मिलायें और इस पेस्ट को किसी ब्रश या कपडे से फ़र्श पर अच्छी तरह फ़ैला लें। कुछ घंटों बाद पानी से धो लें। आपकी टाइल्स दोबारा नई जैसी चमकने लगेंगी।


४) ब्लॉक नाली के लिए


नालियों को ब्लॉक होने से बचाने का सबसे आसान तरीका है बेकिंग सोडा। हफ़्ते में एक बार पौना कप बेकिंग सोडा गर्म पानी के साथ नाली में डाल दें। यह उन्हें ब्लॉक नहीं होने देगा। पहले से ब्लॉक नाली को खोलने के लिए बेकिंग सोडा के साथ नींबू के रस और विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है।


तो अगली बार जब आप किराना लेने जाएँ, तो याद से बेकिंग सोडे का बड़ा पैक लें क्यूँकि अब आपको सोडा सिर्फ़ बेकिंग के लिए नहीं लगेगा!


अपने बाथरूम को साफ़ रखना काफ़ी मेहनत का काम है। बाथरूम से आने वाली बदबू आपको मेहमानों के सामने शर्मिंदा कर सकती है। आम तौर पर हम आसान सफ़ाई और बदबू के लिए बाज़ार में मिलने वाले एजेंट्स ही खरीदते हैं, लेकिन आपके ही घर में मौजूद इन चीज़ों के इस्तेमाल से आप हर तरह की बदबू को हरा कर एक महकता बाथरूम पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे -

१)अल्कोहल और एसेंशियल ऑइल

तीन कप पानी में एक कप अल्कोहल मिला कर 10 से 15 बूँद एसेंशियल ऑइल डाल दें। इसके लिए आप नीलगिरि, चंदन या कोई भी खुशबू वाला तेल ले सकते हैं। इसका घोल बना कर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे समय समय पर बाथरूम में छिड़कते रहें, बदबू नहीं आएगी।

२) विनेगर

बेकिंग सोडा में नीम्बू का रस मिला कर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अच्छी तरह बाथरूम के फर्श और टॉयलेट बोल में लगा दें। कुछ देर रखने के बाद इसपर थोड़ा विनेगर छिड़कें और छरछराने दें। बाद में साफ़ पानी से धो दें। इससे न केवल बदबू बल्कि दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा।

३) टॉयलेट बोल

अगर टॉयलेट बोल को अच्छी तरह से साफ़ नहीं किया जाए तो उसमें से काफ़ी बदबू आ सकती है। इसकी आसान सफ़ाई के लिए, बोल में एक कप विनेगर डालें और ब्रश से साफ़ करके टॉयलेट फ्लश कर दें। आवश्यकता हो तो इस प्रक्रिया को दोहराया जा सकता है।

४) वेंटिलेशन

किसी भी प्रकार की बदबू से लड़ने का सबसे आसान तरीका है सही वेंटिलेशन। ताज़ी हवा के बहाव से ही बदबू काफ़ी हद्ध तक कम हो जाती है। यदि बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन हो तो हर बार बाथरूम के प्रयोग के बाद उसे चालू कर देना चाहिए अन्यथा बाथरूम के खिड़की दरवाज़े खुल्ले रखने चाहिए। इस्तेमाल के बाद बाथरूम को सूखा रखें। गीले बाथरूम में काई और बैक्टीरिया पनपने से भी बदबू आ सकती है।

इन छोटे-छोटे नुस्खों से आप अपने बाथरूम को खुशबूदार बनाए रख सकते हैं, वो भी बिना ज़्यादा खर्चा किये।