Friday, December 16, 2016

घर पर तैयार करें 

कई बार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से त्वचा रूखी होने लगती है और हाथों की नमी कम हो जाती है।

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो बेहतर है कि आप घर पर बनाए और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

इसका इस्तेमाल करने से हाथ भी साफ रहेगे और आपके हाथों की नमी भी कम नहीं होगी।

आज हम आपको बताते है कि घर पर आप कैसे सैनिटाइजर तैयार कर सकते है।

जरूरत का सामान

– एलोवेरा जैल

– स्प्रिट

– टी ट्री ऑयल

– एसेंशियल ऑयल

– जार

– विटामिन ई ऑयल

सैनिटाइजर बनाने का तरीका

सबसे पहले 1 कप पानी में 2 चम्मच स्प्रिट,1/2 चम्मच विटामिन ई तेल, 1 चम्मच एेलोवेरा जैल और टी ट्री ऑयल डाल कर अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें ताकि इसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकें।

No comments:

Post a Comment