Friday, April 22, 2016

जानिये घर के किस स्थान पर कौन सा रंग का प्रयोग कर पावें धन ,शान्ति, और स्वास्थ्य

घर को हम सभी अपनी रूचि के अनुसार किसी न किसी रंग से रंगते हैं ।

रंगों का प्रयोग करते समय यह ध्यान नहीं देते की कौन सा रंग में क्या गुण है और उसको घर के हिस्से में लगाने से हमें लाभ होगा ।

वास्तु शास्त्र में इस विषय पर बहुत ही गंभीरता से विचार किया गया है ।

इसका निचोड़ निचे दिया जा रहा है :-

1. पहले यह जानें की किस रंग का क्या गुण और प्रभाव है :-

A. हरा रंग – यह एक शुभ रंग है ।

यह शांतिदायक , आरोग्य देने वाला , स्फूर्ति देने वाला और आँखों को आराम एवं बल देने वाला रंग है ।
B. सफ़ेद रंग – यह गर्मी और प्रकाश को बहुत ही कम सोखता है ।
यह पवित्रता , आरोग्य और शान्ति देता है ।

C. काला रंग – ऐसे जिसमें भी मिला दिया जाय उसी पर अपना रंग चढ़ा देता है ।

यह तामसिक रंग है और इसको देखने से नींद और आलस्य होता है ।

D. लाल रंग – हालाँकि यह शक्ति देने वाला रंग है ,किन्तु दिमाग को गर्म कर देता है और क्रोध को बढ़ता है ।

यह थकान भी देता है ।
E. पीला रंग – यह चहरे का तेज बढ़ाता है और मनुष्य में ज्ञान को जानने की ताकत देता है ।

F. नीला रंग – यह विशालता को बताता है और व्यक्ति को गम्भीर बनाता है ।

इसके प्रयोग से आँखों की ज्योति बढ़ती है और शान्ति मिलती है ।

G. सिलेटी रंग – यह उदासी देता है , इसलिए घर में इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए
H. केसरिया या नारंगी रंग – यह बहुत पवित्र रंग माना जाता है ।

पूजा , योग आदि में इसका उपयोग अच्छा होता है । इससे उत्साह में बृद्धि होती है ।

I. हल्का बादामी – यह भी शुभ रंग है ।

इसे पूजागृह में प्रयोग करना अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे स्थिरता आती है।
2. अब हम यह जानें कि घर की किस कोठरी में किस रंग का प्रयोग करने से शुभ होता है और लाभ मिलता है :-
A. पूजा और अध्ययन का कमरा – सफ़ेद , हल्का बादामी या क्रीम रंग ।

B. रसोई का कमरा – हल्का पीला या हल्का नारंगी ।

C. बैठक – हल्का नीला , नारंगी या क्रीम रंग ।

D. स्नानघर – हल्का नीला , सफ़ेद या हल्का हरा ।

E. शयन-कक्ष – नारंगी , पीला, गुलाबी या अंजीरी ।

F. बच्चों का कमरा – सफ़ेद, क्रीम या पीला ।

G. भोजन का कमरा – हल्का पीला या हल्का हरा ।

H. लॉबी – सफ़ेद या हल्का हरा

No comments:

Post a Comment